टीवी मसाला

'3 महीने में दिए 3 लाख' - Tunisha Sharma की मां ने शीजान खान की फैमिली द्वारा लगाए आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

vanita sharma spoke about her daughter tunisha sharma financial crisis: तुनिषा शर्मा केस में शीजान को लेकर अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी। अब तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने शीजान खान के परिवार पर पलटवार किया है और उनपर लगाए गए पैसे ना देने के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

FollowGoogleNewsIcon

vanita sharma breaks her silence on allegations: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। तुनिषा सुसाइड केस मौजूदा समय में चर्चा का विषय बना हुआ है और इस मामले में एक्टर शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) हिरासत में है। लगातार शीजान की फैमिली इस केस में उनकी बेगुनाही साबित करने में लगी हुई है। इसी शीजान खान की जमानत रद्द कर दी गई है। अब तुनिषा शर्मा केस में शीजान को लेकर अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी। अब तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा (Vanita Sharma) ने शीजान के परिवार पर पलटवार किया है और उनपर लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

tunisha sharma mother

वनिता शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को तीन महीने में 3 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे और इस बात का सबूत उनके बैंक स्टेंटमेंट से देखा जा सकता है। तुनिषा शर्मा की मां ने कहा, 'मैं शीजान को छोड़ने वाली नहीं हूं। मैंने अपनी बेटी को खो दिया है। मैं यहां न्याय पाने के लिए आई हूं। शीजान और उनका पूरा परिवार इसमें शामिल है। तुनिषा मेरी जिंदगी थी। उसने मुझसे कभी कुछ नहीं छुपाया। पिछले 3-4 महीनों में वह उसके परिवार के करीब आ रही थी। पूरे परिवार ने तुनिषा का इस्तेमाल किया। शीजान की मां ने कहा कि मैं उसे पैसे नहीं देती थी। मैंने तुनिषा को तीन महीने में तीन लाख रुपये दिए हैं। आप मेरा बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं।'

दरअसल शीजान की मां कहकशां सैफी ने वनिता शर्मा पर आरोप लगाया था कि वह तुनिषा से सारे पैसे ले लेती थीं और उसे खर्चा करने के लिए भी कुछ नहीं देती थीं। अब कहकशां के इस आरोप पर तुनिषा की मां ने रिएक्ट किया है।

End Of Feed