नमिश तनेजा कर रहे TV पर कमबैक, नए सीरियल मैत्री में निभा रहे दमदार रोल

Namish taneja
Namish Taneja Comeback on Tv with new Serial Maitree: 'प्यार तूने क्या किया' के अभिनेता नमिश तनेजा के फैन्स के लिए खुशखबरी है। एक्टर नमिश तनेजा अब छोटे परदे पर वापसी कर रहे हैं, उनको आगामी शो 'मैत्री' में मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। उन्होंने एक साल के अंतराल के बाद एक टीवी शो करने और पर्दे पर वापसी करने का फैसला किया है। शो में उनको एक वकील की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। अभिनेता ने यह भी कहा कि वह अपने किरदार से इतने अच्छे से जुड़े हैं कि उन्हें काल्पनिक नाटक को स्वीकार करने में ज्यादा समय नहीं लगा।
आखिरी शो 'ऐ मेरे हमसफर' के बाद छोटे पर्दे पर वापसी के बारे में बात करते हुए नमिश तनेजा ने बताया- 'मैं लगभग एक साल बाद मुख्य भूमिका के बाद टेलीविजन पर वापसी कर रहा हूं, लेकिन इस बार पूरी तरह से अलग अवतार में। मैं इस भूमिका को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। आशीष की भूमिका में, वह सिद्धांतों के व्यक्ति हैं जो पेशे से एक सफल वकील हैं और इसे जरूरतमंदों की मदद करने के तरीके के रूप में मानते हैं।'
नमिश तनेजा को 'एक नई पहचान', 'विद्या', 'ऐ मेरे हमसफर', 'बिग बॉस 13' और कई अन्य के लिए जाना जाता है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया- जब मैंने चरित्र के बारे में सुना, तो मैंने एक सेकंड के लिए भी नहीं सोचा और तुरंत इसे लेने का फैसला किया क्योंकि मैं आशीष से बहुत संबंधित हूं। बस उनकी तरह, मैं भी एक पारिवारिक व्यक्ति हूं जो अपने जीवन में रिश्तों को महत्व देता है और नैतिक मूल्यों की बात आने पर कभी समझौता नहीं कर सकता। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं अपने किरदार के साथ-साथ दर्शकों के साथ भी न्याय कर सकूंगा। कहानी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited