टीवी मसाला

दिल्ली के मुंडे पर फिसल चुका है उर्फी जावेद का दिल, बॉयफ्रेंड के कंधे तक आने के लिए पहनती हैं इतनी इंच हील

Urfi Javed Dating: उर्फी जावेद ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया कि वो एक लड़के को डेट कर रही हैं। मैशेबल इंडिया से की खास बातचीत के दौरान उर्फी ने बताया कि वो डेट कर रही है। साथ ही अपने इस रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ बातें भी बताई।

FollowGoogleNewsIcon

Urfi Javed Dating: उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता अपने अतरंगी और क्रिएटिव ड्रेसिंग सेंस से हसीना हर जगह मशहूर है। एक्ट्रेस का फेशन सेंस के आगे तो बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल हैं। सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद से जुड़ी तस्वीरें, खबरें और वीडियोज वायरल होती रहती हैं। एक एक्ट्रेस होने के साथ उर्फी जावेद अपने बेबाकपन के लिए भी जानी जाती हैं। इस बीच उर्फी जावेद की पर्सनल लाइफ फिर एक बार सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने खुलासा किया कि वो किसी को डेट कर रही है यानी वो अब सिंगल नहीं है। कौन है उर्फी जावेद का बॉयफ्रेंड इस रिपोर्ट में।

Image Source: Urfi Javed Instagram

एक मीडिया पोर्टल से की बातचीत के दौरान उर्फी जावेद (Urfi Javed) बताती हैं 'मेरा बॉयफ्रेंड है जो दिल्ली में रहता है। उसका सोशल मीडिया की दुनिया से कोई वास्ता नहीं है। इंस्टाग्राम पर उसके जीरो पोस्ट हैं। अक्सर मैं वीकेंड के दिन उससे मिलने दिल्ली जाती हूँ। उर्फी जावेद ने अपने बॉयफ्रेंड की हाइट 6 फुट 4 इंच बताई। अपनी एक बात से उर्फी ने सभी को चौंका दिया जब उन्होंने बताया कि बॉयफ्रेंड संग हाइट मैच करने के लिए वो 8 इंच की हील पहनती है।

उर्फी अपने रिलेशनशिप से जुड़ी जानकारी देती हैं ' संयोग के चलते मैं उनसे मिली। हम एक ही जगह थे हमारी पहली मुलाकात भी बहु अजीब थी। उस जगह बॉयफ्रेंड के मम्मी पापा भी मौजूद थे। मेरे बॉयफ्रेंड की शादी की बात कहीं और चल रही थी। लेकिन मैंने वो तुड़वा दी क्यूँकि वो एक लड़की से मिला था अरेंज मैरिज के लिए लेकिन रिश्ता तय हुआ था।' उर्फी के खुलासे से अब कर कोई उनके बॉयफ्रेंड की सूरत देखने को बेताब बैठा है। बता दें उर्फी जावेद टीवी एक्टर पारस कलनावत संग एक सीरियस रिलेशनशिप में थी लेकिन आपसी मतभेत के चलते दोनों अलग हो गए। आखरी बाद उर्फी को करन जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में देखा गया था जिसकी वो विनर बनीं।

End Of Feed