टीवी मसाला

YRKKH Spoiler 7 April: विद्या-माधव की लाठी बनेगा अरमान, अभिरा संग लौटेगा पोद्दार हाउस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 7 April: राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज कई समय बाद अरमान-अभिरा पोद्दार हाउस वापिस लौटेंगे। ये एहसास अरमान को तब होगा जब एक ट्रक विद्या और माधव को टक्कर मारने वाला होगा। यहां पढ़िए आज 7 अप्रैल का स्पॉइलर।

FollowGoogleNewsIcon

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 7 April: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शुरुआत अरमान से होगी जिसे लग रहा है कि वो रोहित की जान नहीं बचा पाया। हालांकि अभिरा उसे समझाती है कि वो विद्या की जिंदगी में बेटे की कमी पूरी कर सकता है। अरमान की जिंदगी में विद्या मां की कमी पूरी कर सकती है। इस दौरान माधव और विद्या को एक ट्रक टक्कर मारने वाला होता है कि तभी अरमान उन्हे बचा लेगा। तभी उसे एहसास होगा की अब रोहित की जगह उसे उन दोनों का ख्याल रखना होगा जिसके लिए पोद्दार हाउस वापिस जाएगा।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में तमाशा यहीं खत्म नहीं होगा चारु की हालत देख अभीर उसे पार्क में मिलने बुलाएगा। गोएनका हाउस में स्वर्णा और सुरेखा मनीष से कहेंगे की रुही को अरमान-अभिरा के बच्चे को जन्म नहीं देना चाहिए क्यूंकी अब हालत बिगड़ चुके हैं। अरमान-अभिरा खुद के बनाए हुए आशियाना को छोड़कर पोद्दार हाउस जा रहे होंगे जिसे छोड़ना उनको काफी मुश्किल हो रहा है। अभिरा कहती है कि उसने शिवानी की यादों को समेटा नहीं बल्कि यहीं छोड़ दिया है और इस घर में अब कोई नहीं रहेगा।

राजन शाही के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखने को मिलेगा की पार्क में अभीर की मुलाकात फिर एक बार चारु से नहीं बल्कि कियारा से हो जाएगी। कियारा को अभीर के गले लगा देख चारु को गलतफहमी हो जाएगी। पूरा पोद्दार परिवार अरमान-अभिरा का घर लौटने पर स्वागत करेंगे लेकिन कावेरी मुंह फेर कर वहां से चली जाएगी। खुद को कमरें में बंद कर कावेरी रोहित-अरमान की फोटो देखकर खूब रोती और चिल्लाती है। कावेरी ये तक कहेगी की अब सब बर्बाद होने वाला है।

End Of Feed