टीवी मसाला

YRKKH से विदा लेकर अंशुमन ने निकाला अपने दिल का गुब्बार, कहा 'जब तक रहे...जी भर रहे'

Rahul Sharma Quits YRKKH: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अंशुमन का किरदार निभा रहे राहुल शर्मा ने इसे अलविदा कह दिया है। राहुल ने शो से विदाई लेते हुए फैंस को इमोशनल कर देने वाला पोस्ट भी शेयर किया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट देखें पोस्ट।

FollowGoogleNewsIcon

Rahul Sharma Quits YRKKH: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अक्सर अपनी दमदार कहानी और कलाकारों की वजह से सुर्खियों में रहता है। अभिरा और अरमान की जिंदगी में एक से बढ़कर एक तूफान सामने आ रहे है। मेकर्स पूरा जोर लगा रहे हैं कि सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को ज्यादा से ज्यादा प्यार मिल सके। अब हाल ही में इस शो को राहुल शर्मा ने अलविदा कहा जो कहानी में अंशुमन का किरदार निभा रहे हैं। शो से विदा लेने के बाद राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट सा पोस्ट शेयर किया।

Image Source: Rahul Sharma Instagram

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के फैंस से विदा लेते हुए अंशुमन यानि राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने लिखा 'ख़ुशी है मुझे जब तक रहे, जी भर जिए, ख़ुशिया भी बाँटी और गम भी। हिम्मत भी दी और हौसला भी, प्यार का असली मतलब भी समझाया तो, भावनाओं को समझने की नई परिभाषा भी।' राहुल गाने 'कल हो ना हो' में लिप सिंकिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है। शो से अंशुमन का किरदार खत्म हो गया है जिसे देख दर्शक मेकर्स से खफा है। कई फैंस चाहते थे कि अंशुमन और अभिरा की शादी हो।

हालांकि ट्रैक के मुताबिक सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अंशुमन की मौत हो जाएगी जिसका सारा इल्जाम अभिरा पर जाएगा। कृष और तान्या इल्जाम लगाएंगे कि अभिरा ने जहर देकर अंशुमन की जान ली। गीतांजली का अकेलापन दूर करने के लिए अरमान उससे शादी कर पोद्दार हाउस आ जाएगा। अरमान की दूसरी शादी देख अभिरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

End Of Feed