टीवी मसाला

YRKKH Spoiler 15 April: कृष्ण को पोद्दार फर्म का मालिक बनाना चाहेगा संजय, तारों के नीचे रोमांस करेंगे अरमान-अभिरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 15 April: राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज देखने को मिलेगा संजय अपने ही बेटे को जाल में फँसाकर पोद्दार फर्म जॉइन करा देगा। वहीं दूसरी तरफ अभिरा का दिल टूट जाएगा जब अरमान और अभिरा ने उसके बिना होने वाले बच्चे की धड़कन सुनी।

FollowGoogleNewsIcon

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 15 April: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रुही, अरमान और अभिरा का लव ट्राएंगल जल्द ही शुरू होने वाला है। घरवालों के साथ-साथ अभिरा को भी आने वाले तूफान के संकेत मिल रहे होंगे। इन दिनों एपिसोड में ये तीनों बेबीमून के लिए बाहर घूमने गए हैं। जब-जब अरमान अभिरा एक साथ टाइम बिताना चाह रहे होंगे तभी रुही उनके बीच में आ रही है। कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि रुही ने कॉफी पी ली थी जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। इसी के साथ रुही को ये बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा कि अभिरा बार-बार उसपर रोक-टोक कर रही है। यहां पढें आज 15 अप्रैल का स्पॉइलर।

yrkkh Spoiler 15 April

समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि शुरुआत रुही और होने वाले बच्चे से होगी जिनकी तबीयत अब ठीक है। अरमान रुही समझाता है कि अब तुम्हें समझ में आ गया होगा की क्यूँ अभिरा तुम्हें कॉफी पीने से मना कर रही थी। रुही को अपनी गलती का एहसास होगा और अरमान से माफी मांगेगी। वहीं दूसरी तरफ कृष डांस करियर को छोड़ पोद्दार फर्म जॉइन कर लेगा और पिता संजय से वकील की ट्रेनिंग लेगा। ये संजय की एक चाल है ताकि कृष पोद्दार फर्म संभालकर अभिरा-अरमान को बाहर निकाल दे। बेबीमून के दौरान रुही अभिरा को बताएगी कि उसने और अरमान ने होने वाले बच्चे के दिल की धड़कन सुनी। ये जानकार अभिरा को काफी बुरा लगेगा।

स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखने को मिलेगा कि अभीर को धीरे-धीरे कियारा की दोस्त संग दोस्ती खल रही है। अभिरा का मूड सही करने के लिए अरमान आसमान में आतिशबाजी कराएगा। अरमान अभिरा को तोहफे में होने वाले बच्चे की धड़कन की रिकॉर्डिंग सुनाएगा। इस दौरान अभिरा बताएगी कि उसे लेफ्ट आउट फील हो रहा है। हालांकि अरमान उसका मन हल्का करने के लिए कहेगा कि अभिरा उसके लिए हमेशा सबसे उपर रहेगी। दोनों एक साथ मिलकर होने वाले बच्चे के पालन-पोषण की प्लानिंग करेंगे।

End Of Feed