Naagin 7: 'खतरों के खिलाड़ी 15' का पत्ता काट कलर्स पर फन फैलाएगा एकता कपूर का शो, जानें कब देगा TV पर दस्तक

'नागिन 7' IPL 2025 के बाद होगा रिलीज
Ekta Kapoor Naagin 7 Ready To Make Entry On Colors TV: डेली सोप क्वीन एकता कपूर ने अपने धमाकेदार शो 'नागिन' से हमेशा ही छोटे पर्दे पर धमाल मचाया है। एकता कपूर इन दिनों 'नागिन' के सातवें सीजन की तैयारी में लगी हुई हैं, जिसे लेकर फैंस के बीच भी एक्साइटमेंट बनी हुई है। एकता कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियोज शेयर कर 'नागिन 7' से जुड़े हिंट भी देती हैं, जिससे फैंस के बीच बेसब्री और बढ़ती जा रही है। वहीं हाल ही में 'नागिन 7' को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि 'नागिन 7' (Naagin 7) कुछ ही दिनों में छोटे पर्दे पर दस्तक दे सकता है और ये कलर्स के चर्चित रियलिटी शो की जगह भी ले सकता है।
यह भी पढ़ें: Mouni Roy ने सालों बाद दिखाया अपना इच्छाधारी नागिन वाला लुक, क्या कर लिया है एकता कपूर संग शो साइन?
गॉसिप टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर का 'नागिन 7' (Naagin 7) आईपीएल 2025 के बाद कलर्स टीवी पर रिलीज हो सकता है। आईपीएल 2025 के कारण एकता कपूर ने शो की रिलीज को रोका हुआ है, क्योंकि क्रिकेट के इस चर्चित गेम के कारण टीवी शोज की टीआरपी पर काफी असर पड़ता है। वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कलर्स टीवी पर 'नागिन 7' खतरों के खिलाड़ी 15 की जगह लेगा। क्योंकि इस साल कलर्स पर 'खतरों के खिलाड़ी 15' का रिलीज होना मुश्किल है।
'नागिन 7' में नजर आएंगी ईशा मालवीय?
'नागिन 7' (Naagin 7) को लेकर लगातार ये अटकलें लग रही हैं कि सीरियल में ईशा मालवीय मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आ सकती हैं। वहीं जब उनसे पैपराजियों ने सवाल किया था तो ईशा ने कहा कि आप चाहते हैं कि मैं नागिन में दिखूं, तो आपको एकता मैम को टेक्स्ट करना पड़ेगा। बता दें कि 'नागिन 7' पर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited