टीवी मसाला

YRKKH Spoiler 18 September: अरमान संग हनीमून पर जाने की जिद्द करेगी गीतांजली, मसूरी लाया अभिरा के चेहरे पर मुस्कान

YRKKH Spoiler 18 September: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज दिखाया जाएग कि मसूरी पहुंच अभिरा को अक्षरा की यादें घेर लेटी हैं। कावेरी प्लान धीरे धीरे काम करना शुरू होगा। वहीं गीतांजली अरमान से हनीमून की डिमांड करती है ताकि दोनों साथ में वक्त बिता सके।

FollowGoogleNewsIcon

YRKKH Spoiler 18 September: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि एपिसोड अभिरा से होगी को मसूरी शहर की खूबसूरती को देख इमोशनल हो जाएगी क्यूंकी ये जगह उसका मायका है। रिसॉर्ट का मैनेजर बाहर खड़ी कावेरी, अभिरा और मायरा को वहाँ से भागने की कोशिश करेगा क्यूंकी वो भारतीय है। ये देख कावेरी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा लेकिन रिज़ॉर्ट का मैनेजर सिक्युरिटी गार्ड को बुलाकार तीनों को बाहर निकालने की कोशिश करेगा। थोड़ी ही देर बाद रिज़ॉर्ट का बदतमीज मैनेजर कावेरी के पैरों में आ गिरेगा। दरअसल कावेरी ने रिज़ॉर्ट खरीद लिया है ताकि अभिरा समय बिता सके। दूसरी तरफ अरमान गीतांजली पर गुस्सा होगा क्यूंकी वो बार बार अभिरा को लेकर उल्टा सीधा बोल रही होगी।

Image Source: Jio Hotstar

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की कहानी में आगे रिज़ॉर्ट को देख अभिरा की पुरानी यादें ताज हो जाएंगी क्यूंकी अक्षरा संग मिलकर उसने इसको सजाया था। अभिरा को अपनी मां अक्षरा की आवाज सुनाई देगी और उसे मां संग बिताए लम्हे याद आने लगेंगे। मायरा जिद्द करेगी कि वो अपनी नानी के घर पहली बार आई तो इसे पूरा रिज़ॉर्ट घुमाया जाए। पोद्दार हाउस में अरमान की चिंता बढ़ रही हैं क्यूंकी उसे कावेरी, मायरा और अभिरा का पता नहीं चल पा रहा। मसूरी में कावेरी मायरा को बहका देगी कि अगर उसने अरमान को बताया कि तीनों कहाँ है तो वो जल्दी आकार अभिरा को वापिस ले जाएगा। फोन कर अरमान मायरा से सवाल जवाब कर लोकेशन जानने की कोशिश करेगा लेकिन कावेरी रोक देगी।

सीरियल में तमाशा यही खत्म नहीं होगा कावेरी अभिरा को सिर्फ मसूरी डिप्रेशन के चलते नहीं बल्कि अरमान से दूर रहने के लिए लाई है। कावेरी चाहती है कि अरमान और गीतांजली अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान दें। अरमान से अभिरा को दूर रख कावेरी गीतांजली के मन एन उठ रही आग को बुझाना चाहती है। दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में गीतांजली सारा समान पैक कर अरमान संग हनीमून पर जाने की जिद्द करेगी।

End Of Feed