टीवी मसाला

Bigg Boss 19 Exclusive: कुनिका सदानंद के रेप वाले बयान पर आयान लाल ने किया बचाव, कहा 'महिलाओं को समझौता करना...'

Bigg Boss 19 Exclusive: शो 'बिग बॉस 19' में नजर आ रही बॉलीवुड अदाकार कुनिका सदानंद का एक बयान काफी वायरल हो रहा है कि हमारी इंडस्ट्री में रेप नहीं होते। इस बयान को लेकर कुनिका को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव बातचीत में कुनिका के बेटे अयान लाल ने अपनी मां का बचाव किया।
Bigg Boss 19 Exclusive

Image Source: Jio Hotstar

Bigg Boss 19 Exclusive: शो 'बिग बॉस 19' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहीं कुनिका सदानंद को जहां एक तरफ जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है तो कई उन्हे खरी खोटी सुना रहे हैं। शो में आने के बाद कुनिका सदानंद का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन सभी सन्न रह गए। कुनिका ने बयान दिया था कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में रेप नहीं होते और ना मैं ऐसा मानती हूं। कहीं ना कहीं लड़की की तरफ से इशारा जरूर होता है। मैं कभी नहीं सुना कि ऐसी लड़कियों का रेप हुआ।' ऐसे में कुनिका को इंटरनेट पर खूब लताड़ा जा रहा था जिसका बचाव करते हुए आयान लाल ने टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव बातचीत की है।

टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव बातचीत में 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में नजर आ रहीं कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) के बेटे आयान लाल (Ayaan Lall) ने कहा कि मेरी मां ये कहना चाह रही थी कि अगर कोई रात 10:30 बजे आपको ऑडिशन के लिए बुलाए तो समझ जाना चाहिए। इस इंडस्ट्री की सच्चाई है कि आज भी फिल्मों के लिए औरतों को मॉडल की तरह इस्तेमाल किया जाता है और इसी के चलते वही कम आगे बढ़ पाईं। मां ये समझाने की कोशिश कर थी कि काम मिलने के लिए महिलाओं को समझौता करना पड़ता है लेकिन ये विकल्प है। उनके कुछ दोस्त भी हैं इस इंडस्ट्री में जिनपर महिलाओं ने ऐसे झूठे आरोप लगाए।

इस इंटरव्यू में कुनिका संग हुए कास्टिंग कॉउच के अनुभव को लेकर भी आयान ने खुलासा किया। आयान ने बताया कि कैसे एक बार प्रोड्यूसर ने प्रोजेक्ट का हवाला देकर कुनिका को वैनिटी वैन में बुलाया था। पैसों की जरूरत के चलते कुनिका को जाना पड़ा लेकिन कि तभी प्रोड्यूसर ने बतमीजी करना शुरू कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited