वेब सीरीज

Bigg Boss ott 3 : 5वीं बार पापा बनेंगे अरमान मलिक!! कृतिका मलिक फिर से हुई प्रेग्नेंट, वायरल हुआ लेटेस्ट ब्लॉग

Bigg Boss ott 3 Kritika Malik Pregnant Again: अरमान मलिक( Armaan Malik) की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक( Kritika Malik) फिर से प्रेग्नेंट हो गई है। सोशल मीडिया पर उनका लेटेस्ट ब्लॉग खूब वायरल हो रहा है जिसमें कृतिका मलिक अपनी प्रेग्नेंसी किट दिखा रही है। आइए बताते हैं क्या है पूरी खबर

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss ott 3 : सोशल मीडिया के फेमस स्टार और बिग बॉस ओटीटी 3( Bigg Boss OTT 3) फेम स्टार अरमान मलिक ( Armaan Malik) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। यूट्यूबर ने दो-दो शादियां की हैं जिसके साथ वह अक्सर रील और ब्लॉग शेयर करते रहते हैं। बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में आए ये तीनों लोग अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अरमान मलिक के लेटेस्ट ब्लॉग ने कृतिका मलिक ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया

Bigg Boss ott 3 Kritika Malik Pregnant Again

दरअसल अपने लेटेस्ट ब्लॉग में कृतिका मलिक( Kritika Malik) ने प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए बताया कि उनके घर में खुशखबरी आने वाली है। बातचीत में कृतिका बताती है कि एक और खुशी घर में आ रही है। तभी वह अपनी नैनी लक्ष्य को प्रेग्नेंसी किट दिखाती है, जो पॉजिटिव होती है। उस किट को देखकर हर कोई खुश हो जाता है । पायल मलिक भी यह सुनकर खुशी से झूम उठती है। तभी लक्ष्य कहती है कि मैं ये खबर पूरे घर में सुनाती हूँ। लेकिन कृतिका उसे रोक देती है और कहती है कि हम अरमान के साथ एक मजाक करेंगे और बोलेंगे कि लक्ष्य प्रेग्नेंट है। यही सब ब्लॉग में नजर आता है। हालांकि आखिर तक भी कृतिका नहीं बताती है कि वह प्रेग्नेंट है या नहीं।

बताते चले कि कृतिका मलिक ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया था। कृतिका के साथ-साथ अरमान मलिक की दूसरी पत्नी पायल मलिक भी प्रेग्नेंट थी और उन्हें जुड़वा बच्चे हुए थे। अगर कृतिका मलिक फिर से प्रेग्नेंट होती है तो ये अरमान मलिक का पाँचवा बच्चा होगा।

End Of Feed