वेब सीरीज

Maharani 4 के लिए Huma Qureshi ने कसी कमर, तस्वीरें शेयर कर फैंस से कही ये बात

Huma Qureshi on Maharani 4: ओटीटी दुनिया की पसंदीदा सीरीज में से एक 'महारानी' अपने सीजन 4 के साथ वापिस लौट रहा है। ऐसे में इस सीरीज की लीड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने फैंस के लिए सेट से एक अनदेखी तस्वीर शेयर की। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए हुमा द्वारा शेयर की गई तस्वीर।

FollowGoogleNewsIcon

Huma Qureshi on Maharani 4: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बड़े परदे के बाद एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से ओटीटी की दुनिया में बवाल मचाया। हुमा अपनी सीरीज महारानी के लिए काफी पसंद की जाती हैं। सीरीज महारानी में हुमा ने एक अनपढ़ महिला का किरदार निभाया जिसे खूब तारीफ़ें मिली। अब हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हुमा ने एक तस्वीर शेयर कि जिसमें महारानी सीजन 4 की झलक देखने को मिली। आइए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए हुमा द्वारा शेयर की गई तस्वीर।

Huma Qureshi on set of maharani 4

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग सीरीज 'महारानी' के सीजन 4 (Maharani 4) के सेट से झलक शेयर की। ये एक वीडियो था जिसमें महारानी 4 की शूटिंग वाली जगह और सेट देखने को मिला। लोकेशन किसी जन्नत जगह से कम नहीं लग रही थी। एक बड़ा सा बागान और कोठी नजर आई जिसकी बालकनी से हुमा खूबसूरत नजारा दिखा रही थीं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'बैक टू दिस वीयू, महारानी सीजन 4।' अब ये देखने के बाद फैंस सीरीज के जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

Huma Qureshi on set of maharani 4

बता दें पिछले तीन सीजन में रानी भारती सिर्फ राजनीतिक साजिशों से ही नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और पर्सनल लाइफ में चल रही उथल-पुथल से जूझी। पति घोटाला केस में जेल जाने के बाद रानी भारती बिहार की अगली मुख्यमंत्री बन राज्य चलाती है। इस पॉलिटिकल ड्रामा को सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बात से खुलासा नहीं किया है कि महारानी सीजन 4 की कहानी क्या होने वाली है।

End Of Feed