वेब सीरीज

'ओ साथी रे' में इम्तियाज़ अली की लिखी कहानी पर इश्क लड़ाएंगे अदिति राव हैदरी-अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल

O saathi re Web Series Announcement: नेटफ्लिक्स इंडिया ने फैंस के साथ नई सीरीज की घोषणा की है। यह नई सीरीज कोई और नहीं बल्कि इम्तियाज़ अली की लिखी हुई कहानी है जिसमें तीन नामी स्टार्स को लिया गया है। सीरीज को एक वीडियो के साथ अनाउन्स किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

O saathi re Web Series Announcement: फिल्म निर्माता और आशिकों के फेवरेट स्टार इम्तियाज़ अली( Imtiaz Ali) लौट आए हैं एक और दमदार सीरीज लेकर। अमर सिंह चमकीला से नेटफ्लिक्स पर छाने वाले इम्तियाज़ अली अपने नए प्रोजेक्ट के साथ पेश हो गए हैं। नेटफ्लिक्स ने इम्तियाज़ की इस नई सीरीज की घोषणा की है। इसी सीरीज में कोई और नहीं अदिति राव हैदरी( Aditi Rao Hydari) नजर आने वाली है। आइए बताते हैं क्या है सीरीज कब होगी रिलीज

o saathi re announcement

आज सुबह-सुबह नेटफ्लिक्स इंडिया( Netflix India) ने अपने फैंस को तोहफा दिया है। इम्तियाज़ अली( Imtiaz Ali) के साथ नेटफ्लिक्स नई सीरीज लेकर आ रहा है। जिसका नाम है 'ओ साथी रे' सीरीज में अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी, अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं। एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि यह प्यार भरी सीरीज जल्द ही रिलीज होने जा रही है। वीडियो की शुरुआत में देख सकते हैं अदिति राव हैदरी हाथ में स्क्रिप्ट लेकर एक कमरे में आती है जहां पर इम्तियाज़ अली अपनी टीम के साथ बैठे हैं। तभी वहां अर्जुन रामपाल और अविनाश तिवारी की एंट्री होती है। सभी स्टार्स मिलकर स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे हैं और इम्तियाज़ अली उन्हें समझा रहे हैं। इन सभी चर्चाओं को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज की शूटिंग शुरू होने वाली है। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट से पर्दा नहीं हटाया है।

बता दें कि फिल्म का निर्माण इम्तियाज़ अली के भाई आरिफ़ अली कर रहे हैं। सीरीज की कहानी इम्तियाज़ ने लिखी है, उन्होंने बताया कि यह एक विंटेज स्टोरी है जो एक बड़े शहर में रहने वाले लोगों के बीच हो रही उथल-पुथल को दिखाएगी। सीरीज की घोषणा ने फैंस का दिल खुश कर दिया है।

End Of Feed