वेब सीरीज

KK Last Song: मौत के बाद रिलीज हुआ केके का आखिरी सॉन्ग, इस प्लेटफार्म पर रिलीज हुई फिल्म

केके को दुनिया से गए लगभग दो साल हो गए हैं, लेकिन आज भी लोग इस बात का यकीन नहीं कर पाते हैं। वही अब फैंस केके का आखिरी गाना आराम से सुन सकते हैं। ये गाना फैंस हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रिस्पी रिश्ते’ में सुन सकते हैं। इस फिल्म में 15 गाने हैं।

FollowGoogleNewsIcon

KK Last Song: भारतीय सिनेमा के जाने- माने सिंगर केके को दुनिया से गए लगभग दो साल हो गए हैं, लेकिन आज भी लोग इस बात का यकीन नहीं कर पाते हैं। वही अब फैंस केके का आखिरी गाना आराम से सुन सकते हैं। बता दे इस खबर को सुनकर फैंस इमोशनल के साथ-साथ बेहद खुश भी हैं। ये गाना फैंस हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रिस्पी रिश्ते’ में सुन सकते हैं।

Krispy Rishtey

बता दें ये फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी दिल को छू लेने वाली है। बता दें इस गाने का नाम "ख्वाब जीते" है। इस गाने में फैंस को केके की जादुई आवाज़ सुनने का मौका मिलेगा। केके आज भले ही फैंस के बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाए हुए आखरी गाने हमारे पास उनकी यादों के तौर पर हैं।

फिल्म में है 15 गाने

खास बात को ये है कि इस फिल्म में 15 गाने हैं, जिन्हें केके के अलावा श्रेया घोषाल, मोहित चौहान, पपॉन, साबरी ब्रदर्स, जुबिन नौटियाल, नक्काश अजीज, ऋचा शर्मा, अल्तमश फरीदी जैसे गायकों ने गाया है। इस फिल्म के निर्माता सागर श्रीवास्तव हैं। इस फिल्म में जगत सिंह, रोनित कपिल, दिलजोत, मनमीत कौर, मुरली शर्मा, बृजेंद्र काला ने लीड रोल निभाया है।

End Of Feed