वेब सीरीज

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए नेटफ्लिक्स-एकता कपूर ने मिलाया हाथ, ओटीटी पर मचाएंगे धमाल

Netflix-Balaji Telefilms Partnership: नेटफ्लिक्स (Netflix) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) की बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) ने मिलकर एक लॉन्ग-टर्म क्रिएटिव पार्टनरशिप की है। इस खबर ने फैंस के दिलों को खुश कर दिया है। इस पार्टनरशिप के तहत दोनों साथ में कई फिल्में और सीरीज लाने की तैयारी में है।

FollowGoogleNewsIcon

Netflix-Balaji Telefilms Partnership: बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में एक बड़ा धमाका हो गया है। नेटफ्लिक्स (Netflix) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) की बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) ने एक लंबी पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इस पार्टनरशिप का मकसद भारतीय कहानियों को नए अंदाज में पेश करना और उन्हें विश्व भर तक पहुंचाना है। एकता और नेटफ्लिक्स मिलकर फिल्मों, सीरीज, और अलग-अलग फॉर्मेट्स में धमाकेदार कंटेंट तैयार करेंगे। इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ इसको लेकर चर्चा हो रही है। इस पार्टनरशिप के बाद अब एक के बाद एक खबरें सामने आ रही है। तो चलिए जानते हैं इस बार क्या नया होने वाला है।

Netflix-Balaji Telefilms Partnership

नई फिल्मों-सीरीज से मचाएंगे धमाल

इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां अलग-अलग जॉनर्स और फॉर्मेट्स में कहानियां लाएंगी, जो खासतौर पर स्ट्रीमिंग ऑडियंस के लिए बनाई गई हैं। पहली प्रोजेक्ट एक अनटाइटल्ड सीरीज है, जो अभी डेवलपमेंट के आखिरी स्टेज में है। नेक्स्टफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने कहा कि एकता कपूर मनोरंजन जगत में एक दमदार शख्सियत हैं, जिन्होंने बीते दो दशकों से ज्यादा वक्त में भारत के फेवरेट शोज को नई पहचान दी है। इस पार्टनरशिप से वो ऐसी अनोखी कहानियां पेश करेंगी, जो शानदार अंदाज में दर्शकों तक पहुंचेंगी और एक नई क्रिएटिव जर्नी की शुरुआत करेंगी। तो वहीं एकता कपूर ने कहा कि 'नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाना उनके लिए एक यादगार पल है, और ये एक नए रोमांचक सफर की शुरुआत है। इससे वो ऐसा क्रिएटिव कंटेंट बनाएंगी, जो न सिर्फ मनोरंजन करेगा, बल्कि प्रेरणा भी देगा और दुनिया भर के लोगों को जोड़ेगा।'

जमकर हो रही है तारीफ

इस पार्टनरशिप की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। अब हर किसी को नेटफ्लिक्स और बालाजी टेलीफिल्म्स की नई फिल्मों और सीरीज का इंतजार है। बालाजी टेलीफिल्म्स और नेटफ्लिक्स की पार्टनरशिप को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

End Of Feed