वेब सीरीज

OTT Release This Week (26 May To 1 June): ओटीटी पर इस हफ्ते मिलेगा सस्पेंस और थ्रिलर का डबल डोज, देखें लिस्ट

OTT Release This Week: 26 मई से 1 जून 2025 तक ओटीटी ये फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इन फिल्मों और सीरीज का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए देखतें इन ओटीटी कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज इस हफ्ते दस्तक देने वाली हैं।

FollowGoogleNewsIcon

OTT Release This Week: 26 मई से 1 जून 2025 तक ओटीटी की दुनिया में धमाल मचने वाला है। इस हफ्ते क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 (Criminal Justice Season 4) से लेकर कनखजुरा (KanKhajura) और हिट 3 (HIT 3) जैसी सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो हर जॉनर के फैंस के लिए कुछ खास लेकर आई हैं। इन फिल्मों और सीरीज को आप नेटफ्लिक्स (Netflix), सोनी लिव (SonyLIV), और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं। तो चलिए देखते हैं लिस्ट में किन-किन फिल्मों और सीरीज का नाम शामिल है, जो इस हफ्ते गदर काटने वाली है।

OTT Release This Week 26 May To 1 June

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 (Criminal Justice Season 4)

ओटीटी प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)

रिलीज डेट: 30 मई 2025

End Of Feed