वेब सीरीज

Bigg Boss OTT पर इस साल मेकर्स ने लगाया ताला, सीजन 19 के लिए चढ़ा डाली बली?

Bigg Boss OTT Not Happening This Year: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स का मानना है कि मेकर्स इस साल 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' को लॉन्च करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है। इसका कारण क्या है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
Bigg Boss OTT Not Happening This Year

Bigg Boss OTT Not Happening This Year

Bigg Boss OTT Not Happening This Year: रियलिटी शो 'बिग बॉस' टीवी से लेकर ओटीटी की दुनिया में भी काफी मशहूर है। शो में कंटेस्टेंट के बीच विवाद ही इस हर जगह काफी पॉपुलैरिटी दिलाता है। हर साल सलमान खान ही शो को होस्ट करते हैं। जल्द ही सीजन 19 टीवी पर लॉन्च होगा लेकिन कई लोगों को ओटीटी के सीजन 4 का इंतजार है। अभी ओटीटी के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जो उन्हे निराश कर सकती है। कहा जा रहा है कि इस साल मेकर्स 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' को रिलीज नहीं करेंगे।

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' ने अब तक अपने तीन सीजन से लोगों का दिल जीता। फैंस को ओटीटी के चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार था। अब उड़ती-उड़ती खबर सामने आई है कि मेकर्स 'बिग बॉस ओटीटी' पर ब्रेक लगा रहे हैं। साल 2021 में 'बिग बॉस ओटीटी' शुरू हुआ था। इसे रिलीज करने का कारण है अपकमिंग सीजन 19। मेकर्स चाहते हैं कि वो ओटीटी के बजाए टीवी पर अपना पूरा ध्यान लगाए। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस खबर से जुड़ी कोई औपचारिक पुष्टि करते हुए बयान नहीं दिया है। ये खबर सुनते ही फैंस काफी उदास भी है।

रिपोर्ट्स कि मानें तो जल्द ही 'बिग बॉस सीजन 19' (Bigg Boss 19) लॉन्च हो सकता है जो टीवी पर साढ़े पाँच महीने तक चलेगा। ये अब तक सबसे लंबा बिग बॉस का सीजन होने वाला है। आमतौर पर तीन महीने बाद ही इसे ऑफ एयर कर दिया था लेकिन इस बाद मेकर्स ने रुल्स बदल दिए हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि शो सोनी नहीं बल्कि कलर्स टीवी पर ही लॉन्च होगा। कुछ समय पहले प्रोडक्शन हाउस बनजीए एशिया ने शो को प्रोड्यूस करने से मना कर दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited