वेब सीरीज

Raid 2 OTT Release: सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी अजय देवगन की फिल्म, जानिए यहां

Raid 2 OTT Release: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'रेड 2' को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक इस मूवी को दर्शक लगभग 6 हफ़्तों के बाद घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने का लुत्फ उठा पाएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Raid 2 OTT Release: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' (Raid 2) को मेकर्स ने 1 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज करा दिया है। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच अलग ही हाइप देखने को मिली थी। साल 2018 में रिलीज हुई अजय देवगन की 'रेड' का यह सीक्वल है, जिसमें मेकर्स ने नए विलेन के साथ-साथ नई हीरोइन को भी कास्ट किया है। सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी एडवांस बुकिंग दर्ज कराई थी। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स ने अजय देवगन स्टारर को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कराने के लिए डील भी फाइनल कर ली है।

Ajay Devgn's Raid 2

'रेड 2' को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कराया जाएगा स्ट्रीम

अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अब लोगों यह सोचने पर मजबूर गए है कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम की जाएगी। बताते चलें 'रेड 2' को मेकर्स लगभग 6 हफ्तों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर पेश करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म में दिखाया गया है कि अजय देवगन जो अमय पटनायक के रोल में हैं, वो दादा भाई (रितेश देशमुख) के घर पर 75वीं रेड करने जाते हैं।

'रेड 2' में अजय देवगन के साथ लीड रोल में वाणी कपूर नजर आ रही हैं। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस को ओर से अजय देवगन और रितेश देशमुख की 'रेड 2' को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स जो सामने आ रही हैं उनके मुताबिक इस फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिल सकती है।

End Of Feed