वेब सीरीज

सरपंच साहब वेब सीरीज: ट्रेंड कर रही है छोटे से गाँव के राजनीति ड्रामा पर बनी ये सीरीज, मजेदार कहानी को मिस करने की न करें गलती

Sarpanch Shahab Web Series: सरपंच साहब के केंद्र में केवल राजनीति नहीं है , बल्कि यह एक गाँव की आत्मा की कहानी है। सोनू सूद और सोनाली सूद ने इसका निर्माण किया है। फिल्म में मजेदार किससे हैं, 7 एपिसोड की ये सीरीज फैंस को काफी पसंद आ रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Sarpanch Shahab Web Series: ग्रामीण परिवेश से जुड़ी दिलचस्प वेब सीरीज सरपंच साहब वेव्स ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। ये सीरीज फैंस को काफी पसंद भी आ रही है। सरपंच साहब ने ग्रामीण भारत की सियासत को लेकर जो कहानी बनाई है, वह न सिर्फ दर्शकों को बांधकर रखता है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करता है। सात एपिसोड की यह राजनीतिक ड्रामा सीरीज लगातार एक महीने से प्लेटफॉर्म पर नंबर 1 ट्रेंड कर रही है।

Sarpanch Shahab Web Series

सीरीज का निर्देशन शाहिद खान( Shahid Khan) ने किया है। यह उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू है , पहली सीरीज होते हुए भी। हर फ्रेम में अनुभव की गहराई और एक कहानीकार का एक बेहतरीन काम दिखाती है। शाहिद ने सिर्फ निर्देशन नहीं किया है, उन्होंने इसकी कहानी, स्क्रीनप्ले और संवाद भी खुद लिखे हैं। उनकी लेखनी में वो सहजता है जो एक आम गाँववाले की बात को भी असरदार बना देती है, और वो तीखापन भी जो भ्रष्टाचार के ताने-बाने को उधेड़ने में माहिर है।

क्या है सीरीज की कहानी

End Of Feed