वेब सीरीज

Netflix Upcoming Series: 'मामला लीगल है' समेत ये सीरीज अपने अगले पार्ट से नेटफ्लिक्स पर मचाएंगी धमाल, देखें लिस्ट

Netflix Upcoming Series: अगर आप भी नई वेब सीरीज का इंतजार कर रहे तो आपका वेट अब खत्म होने वाला है। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने एक साथ 4 सीरीज के अगले सीजन का ऐलान कर दिया है। इसमें 'मिसमैच्ड' (Mismatched), 'ब्लैक वारंट' (Black Warrant), 'द रॉयल्स' (The Royals) और 'मामला लीगल है' (Maamla Legal Hai) का नाम शामिल है।
Netflix Upcoming Series

Netflix Upcoming Series

Netflix Upcoming Series: नेटफ्लिक्स (Netflix) की फिल्में और सीरीज काफी चर्चा में रहती हैं। नेटफ्लिक्स अभी हाल में दर्शको को बड़ी खुशखबरी दी है। नेटफ्लिक्स पर एक-दो नहीं बल्कि चार सुपरहिट हिंदी सीरीज के अगले सीजन का ऐलान कर दिया गया है। इस लिस्ट में 'मिसमैच्ड' (Mismatched), 'ब्लैक वारंट' (Black Warrant), 'द रॉयल्स' (The Royals) और 'मामला लीगल है' (Maamla Legal Hai) जैसी धांसू सीरीज का नाम शामिल है। इन सीरीज के नए सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स आने वाले हैं। तो चलिए आपको एक-एक कर के इन चारों सीरीज के अपडेट के बारे में बताते हैं जो आपके दिल खुश कर देगा।

मिसमैच्ड (Mismatched)

वेब सीरीज मिसमैच्ड (Mismatched) का चौथा और आखिरी सीजन आएगा, जिसमें प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) और रोहित सराफ (Rohit Saraf) की जोड़ी फिर से धूम मचाएगी। ये यंग लव स्टोरी अपनी क्यूट केमिस्ट्री और गानों की वजह से दर्शकों की फेवरेट बनी है।

ब्लैक वारंट (Black Warrant)

वेब सीरीज ब्लैक वारंट (Black Warrant) का दूसरा सीजन तिहाड़ जेल की कठोर दुनिया को और गहराई से दिखाएगा। इस सीरीज में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। अभी सीरीज के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट का इंतजार है।

द रॉयल्स (The Royals)

वेब सीरीज द रॉयल्स (The Royals) के पहले सीजन में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) ने धमाल मचाया था, दूसरे सीजन में भी दोनों गर्दा उड़ाएंगे। दूसरा सीजन पहले वाले से ज्यादा धमाकेदार होने वाला है।

मामला लीगल है (Maamla Legal Hai)

वेब सीरीज मामला लीगल है (Maamla Legal Hai) का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। इस सीरीज के दूसरे सीजन पर काम शुरू हो चुका है। रवि किशन (Ravi Kishan), नायला ग्रेवाल (Naila Grewal), और निधि बिष्ट (Nidhi Bisht) की की टोली कोर्ट के मजेदार किस्सों को लौटाएगी। इस बार भोजपुरी स्टार निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) और कुशा कपिला (Kusha Kapila) भी सीरीज का हिस्सा होने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited