वेब सीरीज

Tehran On OTT: जानिए कब और कहां रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान', डिटेल्स आई सामने

John Abraham's Tehran On OTT: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने कुछ देर पहले अपनी एक्शन मूवी 'तेहरान' (Tehran) का धमाकेदार पोस्टर जारी करते हुए बताया कि यह मूवी सिनेमाघरों में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। जानिए कब और कहां जॉन अब्राहम की ये फिल्म रिलीज होगी।

FollowGoogleNewsIcon

John Abraham's Tehran On OTT: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर जॉन अब्राहम ने हाल ही में अपनी फिल्म 'तेहरान' का नया पोस्टर साझा कर फैन्स की बेताबी बढ़ा दी है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए जॉन अब्राहम अपने फैन्स को बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 'तेहरान' मूवी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। सच्ची घटनाओं पर बनी इस मूवी को सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पेश करने का फैसला लिया गया है। जॉन अब्राहम के फैन्स सोच रहे थे कि 'तेहरान' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इस मूवी को दर्शक घर बैठ ही देखने का लुत्फ उठा पाएंगे। तो चलिए जानते हैं जॉन अब्राहम की यह मूवी कब और कहां रिलीज होने जा रही है।

John Abraham's Tehran On OTT

अरुण गोपालन के निर्देशन में बनी जॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान' के पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन दिया, 'दिल्ली में एक ब्लास्ट ने सिर्फ एक दूतावास नहीं, एक सोए हुए जुनून को जगा दिया। तेहरान इस स्वतंत्रता सप्ताह में जी5 पर आ रही है।' इस मूवी को लेकर जॉन अब्राहम के फैन्स के अंदर एक अलग ही हाइप देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि 1 अगस्त के दिन फिल्म का ट्रेलर भी लोगों के बीच पेश कर दिया जाएगा।

जॉन अब्राहम के साथ इस मूवी में बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस एक्शन फिल्म में नीरू बाजवा और एल्नाज नोरौजी भी अहम भूमिका में हैं जबकि मधुरिमा तुली जॉन की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम इस समय राकेश मरिया की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं।

End Of Feed