वेब सीरीज

TGIKS: 2 साल बाद Kapil Sharma ने करवाया गोविंदा-कृष्णा का मिलाप, गले मिलता देख बहन को आए आँसू

Govinda and Krushna Abhishek Reunion: शो के प्रोमो ने पहले ही चर्चा बटोर ली है, जिसमें गोविंदा ( Govinda) और कृष्णा एक साथ मंच पर दिखाई दे रहे हैं। इसमें अभिनेता को मंच पर अपने भतीजे के साथ नाचते हुए दिखाया गया है। जिसे देखने के लिए बाद फैंस शो के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Govinda and Krushna Abhishek Reunion: भारत का सबसे बड़ा कॉमेडी शो 'दी ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने सीजन 2 के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हर शनिवार नेटफलिक्स पर शो का प्रीमियर होता है। पिछले एपिसोड में जहां सोनाक्षी सिंह, पूनम सिन्हा , जहीर इकबाल और शत्रुघ्न सिन्हा नजर आए थे। अब अगले एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया कि इस बार 90s के स्टार गोविंदा( Govinda) , चंकी पांडे( Chunky Pandey) और शक्ति कपूर ( Shakti Kapoor) आने वाले हैं। शो पर गोविंदा और कृष्णा अभिषेक साल 2 बाद मिल रहे हैं, जिसे देखने के लिए बाद फैंस शो के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Govinda and Krushna Abhishek Reunion

शो के प्रोमो ने पहले ही चर्चा बटोर ली है, जिसमें गोविंदा ( Govinda) और कृष्णा एक साथ मंच पर दिखाई दे रहे हैं। इसमें अभिनेता को मंच पर अपने भतीजे के साथ नाचते हुए दिखाया गया है। गले मिलते ही कृष्णा कहते हैं, दो साल बाद मिले हैं, आज नहीं छोडूंगा मैं। उन्हें देखकर आरती की आंखों से आंसू आ जाते हैं। इस एपिसोड में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर ने भी अपने बॉलीवुड करियर के पर्दे के पीछे की कहानियां साझा करने वाले हैं, जिससे एपिसोड में पुरानी यादें ताजा हो गईं। उन्होंने अपने मशहूर डायलॉग से दर्शकों को खूब हँसाया भी।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का एपिसोड अगले वीकेंड रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा। गोविंदा और कृष्णा के बीच हंसी, भावनाएं और संभावित सुलह देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

End Of Feed