Fact Check: Naga-Shobhita ने 50 करोड़ में नेटफ्लिक्स को बेचा शादी का वीडियो? करीबी ने कहा- 'ये सब खबरें...'

Naga chaitanya sobhita dhulipala
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Sell Wedding video to Netflix: साउथ के जाने-माने स्टार नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। नागा चैतन्य ने पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु को तलाक देने के कुछ साल बाद फिर घर बसाने का फैसला कर लिया है। नागा चैतन्य ने कुछ महीने पहले एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सगाई की थी। सगाई के बाद अब कपल की शादी की डेट भी सामने आ गई हैं। लेकिन इन सब के बीच शोभिता धुलिपाला और नागा की शादी से जुड़ी एक खबर खूब वायरल हो रही हैं। खबर में बताया जा रहा है कि शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने 50 करोड़ रुपये में शादी के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स बेच दिए। तो चलिए जानते हैं ये खबर कितनी सच है।
50 करोड़ में बेचे शादी के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स?
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी का फैंस को काफी दिनों से इंतजार है। शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी काफी ग्रैंड होने वाली है। इस शादी को देखने के चाह हर किसी के अंदर है। इसी से जुड़ी एक खबर भी सामने आई थी कि शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने अपनी शादी के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स को 50 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। लेकिन ये खबर एकदम फर्जी है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक करीबी ने बताया है कि ये खबर एकदम बेसलेस है। शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य अपनी शादी को काफी प्राइवेट और पर्सनल रखने वाले हैं। तो नेटफ्लिक्स को शादी के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स बेचने का सवाल ही नहीं उठता।
कब होने वाली है शादी?
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की सगाई के बाद से ही लोगों को उनकी शादी इंतजार है। अभी हाल में इस से जुड़ी जानकारी भी सामने आई थी। शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी का कार्ड खूब वायरल हुआ था जिसमें शादी की डेट 4 दिसंबर लिखी हुई थी। ये शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited