वेब सीरीज

TGIKS: बेटी और दामाद के साथ Kapil Sharma के शो में आए Shatrughan Sinha, जहीर की इस बात पर बना मुंह

The Great Indian Kapil Show: इस हफ्ते शनिवार को आने वाले कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) के एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा अपने मम्मी-पापा और पति के साथ आने वाली है। सोनाक्षी की शादी के बाद ये पहला मंजर होगा जब चारों एक साथ पब्लिक में नजर आएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

The Great Indian Kapil Show: इंडिया का सबसे बड़ा कॉमेडी शो दी ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस बार खास मेहमान आने वाले हैं। यह वाला एपिसोड फैंस के लिए मजेदार होने वाला है क्योंकि इस बार एक दो नहीं बल्कि चार मेहमान कपिल के शो में दस्तक देने वाले हैं, और ये चारों ही लोग एक ही परिवार से नाता रखते हैं। जी हाँ यहां बात हो रही है सिन्हा परिवार कि जो कपिल के साथ अपने घर के राज खोलने आ रहे हैं। शत्रुघन सिन्हा( Shatrughan Sinha) के साथ उनकी पत्नी पूनम सिन्हा( Poonam Sinha) और सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha) के साथ उनके पति जहीर इकबाल दिखाई देंगे।

The Great Indian Kapil Show

इस हफ्ते शनिवार को आने वाले कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) के एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा अपने मम्मी-पापा और पति के साथ आने वाली है। सोनाक्षी की शादी के बाद ये पहला मंजर होगा जब चारों एक साथ पब्लिक में नजर आएंगे। इससे पहले अंबानी परिवार की गणेश पूजा में सिन्हा परिवार सोनाक्षी से अलग-थलग दिखाई दिया था। शो की बात करें तो ये बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा अपनी पत्नी पूनम के साथ हंसी-मजाक करते नजर आएंगे। वहीं सोनाक्षी भी पति के कई राज खोलती दिखाई देगी।

प्रोमो में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी सिन्हा कहती है जिसे भी शादी करनी है वह कपिल को भैया बुलाना शुरू कर दे, तभी सोनाक्षी कपिल से अपनी पति को मिलवाती है। इसी के साथ शो की शुरुआत होती है, शत्रुघन सिन्हा अपना एक किस्सा साझा करते हैं जिसे सुनकर जहीर कहता है कि मुझे लगा ये फैमिली शो है। इसके बाद आपको पूरे एपिसोड में खूब हंसी-मजाक देखने को मिलेगा।

End Of Feed