वेब सीरीज

The Royals: भूमि पेड़नेकर की ट्रोलिंग पर को-स्टार उदित अरोड़ा ने दिया जवाब, एक्ट्रेस को बताया कमाल

The Royals Udit Arora talk about Bhumi Pednekar: उदित अरोड़ा( Udit Arora) ने ज़ूम के साथ बातचीत करते हुए बताया कि भूमि पेड़नेकर( Bhumi Pednekar) के साथ उनकी बान्डिंग कमाल की थी। अब अपनी को-स्टार की ट्रोलिंग पर उदित अरोड़ा ने रिएक्ट किया है। आइए बताते हैं उदित ने भूमि की एक्टिंग पर क्या कहा

FollowGoogleNewsIcon

The Royals Udit Arora talk about Bhumi Pednekar: नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट इंडियन वेब सीरीज 'द रॉयल्स' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। भूमि पेड़नेकर-ईशान खट्टर और उदित अरोड़ा स्टार इस सीरीज में रॉयल फैमिली के बीच हो रहे ड्रामा को दिखाया जा रहा है। सीरीज पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी जिसे फैंस का मिला-जुला रीस्पान्स मिल रहा है। किसी को यह सीरीज बहुत पसंद आ रही है तो कोई सीरीज के लिए भूमि पेड़नेकर को ट्रोल करता नजर आया। अब अपनी को-स्टार की ट्रोलिंग पर उदित अरोड़ा ने रिएक्ट किया है। आइए बताते हैं उदित ने भूमि की एक्टिंग पर क्या कहा

The Royals Udit Arora talk about Bhumi Pednekar

उदित अरोड़ा( Udit Arora) ने ज़ूम के साथ बातचीत करते हुए बताया कि भूमि पेड़नेकर( Bhumi Pednekar) के साथ उनकी बान्डिंग कमाल की थी। द रॉयल्स ( The Royals) के सेट पर हालांकि, को-स्टार उदित अरोड़ा शोर के बीच चुप नहीं रह रहे हैं। पेडनेकर का साथ देते हुए, उन्होंने जूम से कहा, वह मेरे और सभी के लिए अद्भुत रही है। मैं लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकता। वे जो चाहें पसंद या नापसंद कर सकते हैं, आप उस पर हमारा कंट्रोल नहीं है। उदित ने सीरीज में सोफ़िया के पूर्व प्रेमी और उनके बिज़नेस पार्टनर का किरदार किया है। दोनों की बॉन्डिंग को फैंस ने पसंद किया है।

भूमि पेड़नेकर को किया जा रहा है ट्रोल

End Of Feed