Rana Naidu 2 Release Date: नेटफ्लिक्स पर इस दिन दस्तक देगी 'राणा नायडू 2', अर्जुन रामपाल भी आएंगे नजर

Rana Naidu 2 Release Date
Rana Naidu 2 Release Date: साउथ के जाने-माने स्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) की धमाकेदार वेब सीरीज राणा नायडू (Rana Naidu) ने नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा दिया था। वेब सीरीज राणा नायडू के पहले पार्ट को देखने के बाद से ही लोगों को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था। इसी के चलते मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के इवेंट में वेब सीरीज राणा नायडू 2 का ऐलान कर दिया था। लेकिन इसके बाद सीरीज को लेकर कोई नया अपडेट नहीं आया था। लेकिन अब नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज से जुड़ा एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज राणा नायडू 2 की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।
इस दिन रिलीज होगी 'राणा नायडू 2'
राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती की लीड रोल वाली वेब सीरीज राणा नायडू 2 (Rana Naidu 2) एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। नेटफ्लिक्स ने अभी हाल ही में सीरीज से जुड़ा एक बड़ा अपडेट देकर फैंस के दिलों को खुश कर दिया है। नेटफ्लिक्स ने अभी हाल ही में एक्स (X) पर सीरीज राणा नायडू 2 का धांसू पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के साथ सीरीज राणा नायडू 2 की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती की ये सीरीज राणा नायडू 2 अगले महीने यानी 13 जून को रिलीज होने जा रही है। इस खबर के सामने आते ही सीरीज का इंतजार कर रहे दर्शकों दिल गदगद हो गया है।
सीरीज में होगी नए स्टार्स की एंट्री
वेब सीरीज राणा नायडू 2 में राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती के साथ अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) भी धमाल मचाने वाले हैं। इसके अलावा सीरीज में सुरवीन चावला (Surveen Chawla) और गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra) भी अहम रोल में नजर आएंगे। वेब सीरीज राणा नायडू 2 की रिलीज डेट के ऐलान को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited