वेब सीरीज

The Traitors हुआ हिट तो मेकर्स ने कर डाला दूसरे सीजन का ऐलान, क्या करण जौहर ही करेंगे होस्ट?

The Traitors 2 Announced: अमेजन प्राइम वीडियो का शो 'द ट्रेटर्स' इन दिनों विवादों की वजह से सुर्खियों में बना हुआ। जब से शो शुरू हुआ है लोगों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखा। अब हाल ही में मेकर्स ने करण जौहर के इस शो के दूसरे सीजन की भी घोषणा कर डाली।

FollowGoogleNewsIcon

The Traitors 2 Announced: हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ शो 'द ट्रेटर्स' जगह जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। मेकर्स भी जी जान लगाते हुए शो को हिट करने में जुट गए हैं। शो 'द ट्रेटर्स' को इस समय बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। राज कुंद्रा, अपूर्वा मुखीजा, आशीष विद्यार्थी, हर्ष गुजराल, उर्फी जावेद और अन्य फेमस चेहरे नजर आ रहे हैं। फर्स्ट सीजन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसके चलते मेकर्स ने फैंस को एक सप्राइज़ दिया। अचानक से शो 'द ट्रेटर्स' के मेकर्स ने दूसरे सीजन की घोषणा की है।

The Traitors 2

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर सप्राइज़ देते हुए 'द ट्रेटर्स' (The Traitors) का दूसरा सीजन अनाउंस किया। मेकर्स ने बताया कि दूसरे सीजन के लिए काम शुरू हो गया है। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया 'हम इस खबर को अब और छिपा नहीं सकते, द ट्रेटर्स आ नया सीज़न, जल्द ही आ रहा है।' ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीजन को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स के चलते ये घोषणा की गई। अब देखना दिलचस्प होने वाला है की दूसरे सीजन में मेकर्स क्या कुछ नया ट्विस्ट लेकर आएंगे। इस घोषणा के बाद फैंस दूसरे सीजन के लिए उत्साहित हैं।

शो 'द ट्रेटर्स' में कंटेस्टेंट को अलग अलग टास्क दिए जाते हैं ताकि प्राइज मनी बढ़ जाए। शाम को इन्ही कंटेस्टेंट को एक ट्रेटर का नाम बताना होता है जिसके पास पावर होती है किसी भी सेलेब को बाहर निकालने की। आग ट्रेटर पकड़ा गया तो उसे भी शो से रातों रात बाहर कर दिया जाता है।

End Of Feed