भद्दी और यौन टिप्पणी करने के लिए राम कपूर ने मानी गलती, माफी मांगते हुए कहा 'मैं ऐसा ही हूं...'

Ram Kapoor Apologies
Ram Kapoor Apologies: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राम कपूर इन दिनों काफी कंट्रोवर्सी का शिकार होते हुए दिख रहे हैं। पहले एकता कपूर संग झगड़ा फिर को-एक्टर्स पर प्रोमोशन के दौरान सेक्सुअली कमेंट पास करना। हाल ही में मामला सामने आया कि राम कपूर ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'मिस्त्री' के प्रोमोशन के दौरान गलत शब्द कहे थे। एक एग्जिक्यूटिव ने राम कपूर की पोल खोलते हुए कहा, "उन्होंने मेरी कलीग की ड्रेस देखी और उसकी लंबाई की ओर इशारा करते हुए कहा 'ये कपड़ा मेरा ध्यान भटका रहा है।" ऐसे में जियो हॉटस्टार के मेकर्स ने उन्हे प्रोमोशन से हटा दिया। अब खुद राम कपूर ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी लेकिन सफाई में क्या कहा जानिए इस रिपोर्ट में।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान राम कपूर (Ram Kapoor) ने कहा कि जॉ मुझपर आरोप लगे हैं मैं उन्हे मानता हूं कि ऐसा मैंने कहा था। सच ये है कि मैं दोषी हूं लेकिन मुझे अपनी सफाई में ये कहना है कि जब मैं उन लोगों के साथ होता हूं तो कंफर्टेबल हो जाता हूं। जो लोग मेरे साथ काम कर चुके हैं उन्हे पता है मैं ऐसा ही हूं। मेरा इरादा किसी की फीलिंगस को हर्ट करना नहीं था।'
राम कपूर ने ड्रेस वाले बयान पर भी सफाई देते हुए कहा कि हम हंसी मजाक कर रहे थे। अगर मुझे भनक होती कि उन्हे ये बात बुरी लग जाएगी तो कभी नहीं बोलता। मैंने ड्रेस पर कमेंट जरूर किया था लेकिन समझिए उससे ठीक पहले वहाँ खड़े कुछ आदमियों को हटने के लिए भी कहा था। मेकर्स ने जो भी फैसला लिया है मैं उसका सम्मान करता हूं और जल्द ही उन्हे मनाने का तरीका खोज निकालूँगा।' बता दें जून 27 को फिल्म 'मिस्त्री' (Mistry) को जियो हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited