वेब सीरीज

निकिता लूथर ने खोली 'द ट्रेटर्स' के मेकर्स की पोल, शो जीतने के बाद किए चौंका देने वाले खुलासे

Nikita Luther Accused The Traitors Makers: करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स' को उर्फी जावेद संग निकिता लूथर ने जीता। अब शो खत्म होने के बाद विनर निकिता ने 'द ट्रेटर्स' को लेकर कई खुलासे किये और बताया कि शो स्क्रिप्टिड नहीं बल्कि ये था। जानिए पूरी खबर इस रिपोर्ट में।

FollowGoogleNewsIcon

Nikita Luther Accused The Traitors Makers: अमेजन प्राइम का फेमस रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' काफी सुर्खियों में रहा था। शो के पहले सीजन को बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट किया था। शो 'द ट्रेटर्स' में कंटेस्टेंट को ट्रेटर का पता लगाना होता था। सिर्फ यही नहीं रोज नए नए टास्क कर उन्हे इनाम राशी को बढ़ाने का मौका भी मिलता था। इस शो की खास बात ये थी कि जो ट्रेटर होता था उसके पास पावर थी किसी भी कंटेस्टेंट को सीधा गेम से बाहर निकालने की। उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने ये शो जीता था। अब निकिता ने शो से जुड़े कई बड़े खुलासे किए।

Image Source: prime video IN Instagram

शो 'द ट्रेटर्स' (The Traitors) की विनर निकिता लूथर (Nikita Luther) ने कहा कि शो स्क्रिप्टिड बिल्कुल भी नहीं था लेकिन मेकर्स ने एडिटिंग में कई छेड़छाड़ की। ऐसा इसलिए किया गया कि अपने हिसाब से शो और चीजों को स्टोरी दी जा सके। शो में मेरा गेम बिल्कुल दबा दिया गया था क्यूँकि मुझे शुरू से पता था ट्रेटर पूरव झा था। कई बार मैंने अपने शक को यकीन में बदलते हुए देखा लेकिन एपिसोड में मेकर्स ने उसे कहीं नहीं दिखाया। एडिटिंग में काफी स्क्रिप्टिंग की गई।' निकिता लूथर के इस खुलासे से कई लोगों को झटका लगा है।

'द ट्रेटर्स' के मेकर्स ने स्क्रिप्टिंग क्यूँ कि थी जिसका कारण निकिता लूथर ने बताया कि शो में एक को हीरो और बाकी को हल्का फुल्का दिखाने के लिए ये सब किया।' निकिता लूथर और उर्फी जावेद को शो की इनाम राशी में 70 लाख रुपए मिले थे जिसे दोनों ने आधा आधा बांट लिया था। बता दें मेकर्स पहले ही 'द ट्रेटर्स' सीजन 2 की घोषणा कर चुके हैं जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा।

End Of Feed