वेब सीरीज

Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस

Dhoom Dhaam Poster: धूमधाम के पोस्टर पर नजर डाले तो यह एक अखबार के विज्ञापन जैसा लग रहा है, जिसमें लड़के और लड़की अपने लिए पार्टनर की तलाश करते हैं। पोस्टर बहुत मजेदार लग रहा है जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म में बहुत कॉमेडी होने वाली है ।

FollowGoogleNewsIcon

Dhoom Dhaam Poster: अभिनेत्री यामी गौतम( Yami Gautam) जल्द ही फैंस के साथ अपनी नई फिल्म धूमधाम( Dhoom Dhaam) लेकर पेश होने जा रही है। फिल्म में यामी गौतम के साथ अभिनेता प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है जो फैंस को बहुत मजेदार लग रहा है। यामी गौतम अपने लिए योग्य लड़का ढूंढ रही है, वहीं प्रतीक गांधी को एक दुल्हन की तलाश है। आइए आपको दिखाते हैं ये मजेदार पोस्टर

Dhoom Dhaam Poster

धूम धाम का पोस्टर आया सामने

धूमधाम के पोस्टर पर नजर डाले तो यह एक अखबार के विज्ञापन जैसा लग रहा है, जिसमें लड़के और लड़की अपने लिए पार्टनर की तलाश करते हैं। सबसे पहले यामी गौतम की तस्वीर लगी हुई है और उसपर लड़की की सारी जरूरी डिटेल्स दी गई हैं। जिसमें लिखा है 'कोयल चड्ढा अपने लिए लड़के की तलाश कर रही है, वह एक योग्य और सुशील लड़की है। आखिर में बेहद मजेदार मैसेज भी लिखा हुआ है कि अगर मेरे कुत्ते को लड़का पसंद आया तो रिश्ता पक्का।

End Of Feed