एक्सप्लेनर्स

यूक्रेन पर ड्रोन-मिसाइलों की बारिश! इसे क्यों बताया गया रूस का दूसरा सबसे बड़ा हमला, गुस्से में EU के नेता

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि 'इन हमलों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुश नहीं है। वह हैरान भी नहीं हैं।' कीव पर हमले और ईयू का कार्यालय क्षतिग्रस्त के बाद यूरोपीय यूनियन (EU) की कमिश्नर उर्सुला वोन डेर लेयेन ने ट्रंप और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन पर बात की। इसके बाद लेयेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की मेज पर आने की अपील की।

FollowGoogleNewsIcon

Russia Kyiv attack : रूस ने गुरुवार तड़के राजधानी कीव को निशाना बनाकर ड्रोन एवं मिसाइल से भीषण हमले किए। रिपोर्टों के मुताबिक इन हमलों में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हमलों में कई इमारतें को भारी नुकसान हुआ है। इमरातों के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यूक्रेन ने कहा है कि करीब एक घंटे तक चले इस हमले में 13 स्थानों को निशाना बनाया गया। यूक्रेनी सेना ने कहा है कि रूस की तरफ से लगभग 600 ड्रोन और करीब 31 मिसाइलें दागी गईं। हमले का दायरा इतना बड़ा और तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसे लड़ाई शुरू होने के बाद दूसरा सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। बता दें कि रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर धावा बोला था। यह युद्ध साढ़े तीन साल से ज्यादा समय से चल रहा है।

राजधानी कीव में गुरुवार तड़के रूस ने किए भीषण हमले। तस्वीर-AP

मिसाइल हमले में EU के कार्यालय को नुकसान

रूस के इन हमलों में कीव स्थित यूरोपीय संघ के कार्यालय को भी नुकसान पहुंचा है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मारे गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेन में रूसी हमलों की कई देशों ने निंदा की है। यहां तक कि व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी हुआ। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि 'इन हमलों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुश नहीं है। वह हैरान भी नहीं हैं।' कीव पर हमले और ईयू का कार्यालय क्षतिग्रस्त के बाद यूरोपीय यूनियन (EU) की कमिश्नर उर्सुला वोन डेर लेयेन ने ट्रंप और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन पर बात की। इसके बाद लेयेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की मेज पर आने की अपील की।

तुर्किये की कंपनी भी बनी निशाना

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले को देश पर दूसरा सबसे बड़ा हमला बताया है। जबकि अमेरिका के स्पेशल राजदूत कीथ केलाग ने X पर कहा कि इस बार सैनिकों एवं हथियारों को निशाना नहीं बनाया गया बल्कि कीव में आवासीय इमारतें हमले का शिकार बनीं। ट्रेनों, ईयू, ब्रिटिश मिशन कार्यालय और निर्दोष लोगों पर बम गिराए गए। जेलेंस्की ने बताया कि हमलों में तुर्किये की एक कंपनी और अजरबैजान के दूतावास को भी नुकसान पहुंचा है। जेलेंस्की ने बाद में ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘रूस बातचीत की मेज के बजाय बैलिस्टिक हथियारों को चुनता है। हम दुनिया के उन सभी लोगों से प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं जिन्होंने शांति की अपील की थी, लेकिन अब सैद्धांतिक रुख अपनाने के बजाय अक्सर चुप रहते हैं।’

End Of Feed