क्रिकेट

EXPLAINED: बीच में छोड़ा टीम इंडिया के साथ तीन साल का करार, फिर भी ड्रीम 11 पर क्यों नहीं लगेगा जुर्माना?

Team India Jersey Sponsor: दुबई में 9 सितंबर 2025 से खेले जाने वाले एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम को बिना जर्सी स्पांसर के उतरना पड़ सकता है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम की प्रायोजक ड्रीम 11 ने एक साल पहले ही करार से बाहर होने का फैसला किया है हालांकि इसके बावजूद ड्रीम 11 पर जुर्माना नहीं लगेगा । आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह
Why Dream 11 will not suffer any penalty despite pulling out of team india sponsorship early report

इस वजह से ड्रीम 11 पर नहीं लगेगा जुर्माना (फोटो- BCCI)

Team India Jersey Sponsor: 9 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया के मौजूदा जर्सी स्पॉन्सर ड्रीम11 (Dream11) ने अचानक ही तीन साल के करार से पीछे हटने का फैसला किया है। यह डील साल 2026 तक चलनी थी, लेकिन कंपनी ने नए ऑनलाइन गेमिंग कानून के लागू होने के बाद साझेदारी जारी रखने में असमर्थता जताई है। ड्रीम 11 के अचानक डील छोड़ने से बीसीसीआई को नुकसान हो सकता है लेकिन इसके बावजूद ड्रीम 11 पर कोई भी पेनल्टी नहीं लगेगी। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की क्या वजह है।

कंपनी ने उठाया बड़ा कदम

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में पारित ऑनलाइन गेमिंग विधेयक के चलते पैसों से जुड़े किसी भी गेम पर रोक लगा दी गई है। ड्रीम11 का मुख्य व्यवसाय फैंटेसी गेमिंग है, जो इस कानून से सीधा प्रभावित होता है। रिपोर्ट में बताया गया कि ड्रीम11 के प्रतिनिधियों ने बीसीसीआई के सीईओ हेमांग अमीन से मुलाकात कर यह जानकारी दी कि वे अब टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप जारी नहीं रख पाएंगे।

एशिया कप में बिना स्पॉन्सर उतर सकती है टीम इंडिया

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि ड्रीम11 के हटने के बाद भारतीय टीम के पास अभी नया स्पॉन्सर नहीं है। ऐसे में संभावना है कि अगर समय पर नई डील नहीं होती है तो टीम इंडिया एशिया कप में बिना जर्सी स्पॉन्सर के उतरेगी।बीसीसीआई जल्द ही नए स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी करने की तैयारी कर रहा है।

358 करोड़ की डील का अंत

गौरतलब है कि ड्रीम11 ने टीम इंडिया का प्रिंसिपल जर्सी स्पॉन्सर बनने के लिए 358 करोड़ रुपये की तीन साल की डील साइन की थी। उन्होंने बायजू की जगह ली थी। हालांकि कंपनी ने करार को एक साल पहले ही खत्म करने का निर्णय लिया है।

ड्रीम 11 पर क्यों नहीं लगेगा जुर्माना?

ड्रीम 11 एक साल पहले ही करार तोड़ रही है लेकिन फिर भी उन पर कोई भी जुर्माना नहीं लगेगा इसके पीछे एक क्लॉज का हाथ है। दरअसल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई और ड्रीम11 के बीच हुए करार में यह साफ लिखा गया था कि यदि किसी सरकारी कानून के कारण कंपनी का मुख्य व्यवसाय प्रभावित होता है, तो उन्हें अनुबंध तोड़ने पर कोई अतिरिक्त जुर्माना नहीं देना होगा।यानी ड्रीम11 को बीच में करार खत्म करने पर कोई पेनल्टी नहीं देनी पड़ेगी।

दुबई में खेला जाएगा एशिया कप

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक होना है। यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात(UAE) में खेला जाएगा। मैच दुबई और अबू धाबी के स्टेडियमों में होंगे। टूर्नामेंट से पहले ड्रीम 11 के बाहर होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई नया स्पॉन्सर खोज पाता है या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited