एक्सप्लेनर्स

क्या है इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट 2025 जिससे अवैध विदेशियों पर कसेगी लगाम, घुसपैठिए होंगे नाकाम?

इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट 2025 के नियम 1 सितंबर 2025 से लागू हो गए हैं। अप्रैल 2025 में यह बिल संसद में पारित हुआ था। इस बिल में क्या-क्या है खास और किस तरह के प्रावधान हैं जानने की कोशिश करते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

भारत में अब घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई होगी, इसके लिए बना नया कानून अस्तित्व में आ गया है। दरअसल, अवैध तरीके से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों पर लगाम कसने का नियम लागू हो गया है। गृह मंत्रालय ने एक सितंबर को नोटिफिकेशन जारी करते हुए ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन को नए नियमों से और मजबूत बनाया है। इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट 2025 के नियम 1 सितंबर 2025 से लागू हो गए हैं। अप्रैल 2025 में यह बिल संसद में पारित हुआ था। इस बिल के तहत ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन को विदेशी नागरिकों की भारत में स्क्रूटनी और उन पर कार्रवाई के कानूनी अधिकार दिए गए हैं। ये कानून इस मायने में बेहद अहम है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी जैसे अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी। इस बिल में क्या-क्या है खास और किस तरह के प्रावधान हैं जानने की कोशिश करते हैं।

इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट 2025 लागू

कानून में क्या-क्या प्रावधान?

कानून में प्रावधान है कि जाली पासपोर्ट या वीजा के साथ भारत में प्रवेश करने, रहने या भारत छोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को सात साल तक की जेल और 10 लाख रुपये के जुर्माने की सजा हो सकती है। इस अधिनियम के तहत प्रावधान है कि होटलों, विश्वविद्यालयों और सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, नर्सिंग होम आदि को विदेशियों की जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी ताकि सरकार अवैध विदेशियों पर नजर रख सके। सभी अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइनों और जहाजों को भारत में किसी बंदरगाह या स्थान पर किसी नागरिक प्राधिकरण या आव्रजन अधिकारी को यात्री और चालक दल की सूची देनी होगी। किसी विमान, जहाज या परिवहन के अन्य साधनों में सवार लोगों और चालक दल की अग्रिम जानकारी भी सरकार को देनी होगी।

अधिनियम में कहा गया है, जो कोई भी जानबूझकर जाली या धोखाधड़ी से प्राप्त पासपोर्ट या अन्य यात्रा दस्तावेज या वीजा का उपयोग या आपूर्ति भारत में प्रवेश करने या भारत में रहने या भारत से बाहर निकलने के लिए करता है, उसे कम से कम दो साल की कैद की सजा दी जाएगी। इसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही कम से कम एक लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा, जिसे 10 लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।

End Of Feed