हेल्थ

थायराइड फंक्शन को सपोर्ट करते हैं ये 10 आयुर्वेदिक फूड, थके-हारे शरीर में भर देते हैं गजब एनर्जी, बैलेंस करेंगे हार्मोन

Ayurvedic Foods For Thyroid In Hindi: थायराइड की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए आयुर्वेद में कई ऐसे सुपरफूड्स बताए गए हैं, जो थायराइड फंक्शन को सपोर्ट करने के साथ थकान दूर करते हैं और हार्मोन को बैलेंस करते हैं। सोशल मीडिय पर एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ने ऐसे ही कुछ फूड्स की लिस्ट शेयर की है, चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

FollowGoogleNewsIcon

Ayurvedic Foods For Thyroid In Hindi: आजकल थायराइड की समस्या बेहद आम हो गई है। चाहे हाइपोथायराइड हो या हाइपरथायराइड, दोनों ही स्थितियों में शरीर में थकान, वजन असंतुलन, मूड स्विंग और हार्मोनल इम्बैलेंस देखने को मिलता है। आयुर्वेद के अनुसार, सही खान-पान और जीवनशैली से इस समस्या को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। हेल्थ इंफ्लुएंसर और आयुर्वेदिक डॉक्टर डॉ. दीक्षा भवसार के अनुसार, कुछ खास आयुर्वेदिक फूड्स थायराइड फंक्शन को सपोर्ट करने के साथ-साथ शरीर में एनर्जी और हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने में मददगार हैं। आइए जानते हैं ऐसे 10 सुपरफूड्स के बारे में, जिन्हें आप अपनी डेली लाइफ में शामिल कर सकते हैं।

Ayurvedic Foods For Thyroid In Hindi

थायराइड के मरीजों के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक फूड्स - Best Foods For Thyroid Patient As Per Ayurveda in hindi

  • हल्दी
  • धनिया के बीज
  • जीरा
  • अदरक
  • काले तिल
  • नारियल
  • आंवला
  • सहजन (मोरिंगा) की पत्तियां
  • मेथी के बीज
  • सहजन की फलियां (Drumstick)

थायराइड फंक्शन में सुधार के लिए आयुर्वेदिक फूड्स - Ayurvedic Foods To Improve Thyroid Function In Hindi

1. हल्दी

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन थायराइड से जुड़ी सूजन को कम करने में मदद करता है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो थायराइड कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है। हल्दी लिवर डिटॉक्स में भी सहायक होती है, जिससे हार्मोनल बैलेंस बेहतर होता है। बेहतर असर के लिए इसे काली मिर्च के साथ लें। गोल्डन मिल्क या सुबह गुनगुने पानी में हल्दी मिलाकर पीना फायदेमंद है।

End Of Feed