रोजाना खाने के बाद बस 10 मिनट करें ये सिंपल काम, ब्लड शुगर कंट्रोल समेत सेहत को मिलेंगे अनोखे फायदे

Khane Ke Baad Walk Ke Gayde
Khane Ke Baad Walk Ke Gayde: हममें से ज्यादातर लोग खाने के बाद तुरंत आराम करना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप रोज सिर्फ 10 मिनट वॉक कर लें तो यह आपके शरीर को ढेर सारे फायदे दे सकता है? खाने के बाद की यह हल्की सैर पाचन सुधारने, ब्लड शुगर को नियंत्रित करने और वजन को संतुलित रखने में बेहद असरदार है। यह छोटी सी आदत आपकी नींद, मूड और दिल की सेहत को भी पॉजिटिव तरीके से प्रभावित करती है। चलिए जानते हैं कि रोज़ाना खाने के बाद 10 मिनट की वॉक क्यों जरूरी है।
पाचन को बनाए आसान
खाने के तुरंत बाद की गई हल्की वॉक पाचन तंत्र को सक्रिय कर देती है। इससे खाना सही तरीके से टूटता है और गैस, एसिडिटी या पेट फूलने जैसी परेशानियां कम होती हैं।
ब्लड शुगर रहे कंट्रोल में
खासकर डायबिटीज़ के मरीजों के लिए यह आदत बेहद फायदेमंद है। वॉक करने से शरीर शुगर को बेहतर तरीके से अवशोषित करता है, जिससे अचानक ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से बचाव होता है।
वजन घटाने में मददगार
खाने के बाद 10 मिनट चलना कैलोरी बर्न करने का आसान तरीका है। यह अतिरिक्त फैट जमा होने से रोकता है और धीरे-धीरे वजन को संतुलित रखने में मदद करता है।
दिल की सेहत के लिए फायदेमंद
छोटी-सी वॉक रक्त संचार को बेहतर बनाती है और दिल पर दबाव कम करती है। इससे हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोगों का खतरा भी घटता है।
मूड और स्ट्रेस में सुधार
वॉक के दौरान शरीर में एंडॉर्फिन रिलीज होते हैं, जो मूड को अच्छा बनाने और स्ट्रेस को कम करने में मददगार होते हैं। यह मानसिक सेहत के लिए भी बेहतरीन है।
नींद की गुणवत्ता बेहतर
अगर रात के खाने के बाद हल्की वॉक की जाए तो यह शरीर को रिलैक्स करती है। इससे नींद जल्दी आती है और गहरी नींद मिलती है।
खाने के बाद सिर्फ 10 मिनट वॉक करना आपकी सेहत के लिए एक आसान और असरदार आदत है। यह न केवल पाचन और ब्लड शुगर के लिए फायदेमंद है, बल्कि वजन, दिल की सेहत, मूड और नींद पर भी अच्छा असर डालती है। इस छोटी-सी वॉक को रोज़मर्रा की दिनचर्या का हिस्सा बनाकर आप लंबी अवधि तक स्वस्थ रह सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विनीत टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में फीचर डेस्क के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़े हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्हें हेल्थ, फिटनेस और न्य...और देखें

दिल्ली में तेजी से बढ़े हेपेटाइटिस-ए और ई के मामले, जानें इसके लक्षण और बचाव के असरदार उपाय

पुरुषों में बांझपन का कारण बन सकती है हाई-प्रोटीन डाइट, एक्सपर्ट ने बताया फर्टिलिटी के लिए खतरा

सेहत को अनगिनत फायदे पहुंचाते हैं सूरजमुखी के बीज, डायबिटीज, मोटापा और हार्ट रोगों में फायदेमंद

आयुष मंत्रालय ने बताया स्ट्रेस, नींद और बीपी से छुटकारा पाने का रामबाण तरीका, जान लें ध्यान के फायदे

युवाओं को तेजी से घेर रहा कोलन कैंसर, जानें इसके पीछे के कारण और पहचान के पक्के संकेत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited