हेल्थ

खूबसूरती और सेहत का राज है ये लाल फूल, आयुर्वेद में मानी जाती है अमृत जैसी औषधि, एक्सपर्ट से जानें गजब फायदे

Hibiscus Benefits According To Ayurveda: आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि एक ऐसा चमत्कारी फूल है, जो सिर्फ सजावट के लिए नहीं, बल्कि आयुर्वेद में अमृत जैसी औषधि के रूप में भी जाना जाता है। यह नींद की समस्या से लेकर डायबिटीज, बालों का झड़ना, डैंड्रफ और महिलाओं की समस्याओं तक में बेहद असरदार है। हाल ही में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ने इस फूल के गजब फायदे और प्रयोग करने के आसान तरीके शेयर किए हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

FollowGoogleNewsIcon

Hibiscus Benefits According To Ayurveda: गुड़हल यानी हिबिस्कस (Hibiscus) को हम अक्सर घर या मंदिर की सजावट में देखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फूल आपकी खूबसूरती और सेहत दोनों का गुप्त राज है? आयुर्वेद में इसे अमृत जैसी औषधि माना गया है, जो न सिर्फ शरीर बल्कि मन को भी स्वस्थ बनाती है। आयुर्वेदिक डॉक्टर और हेल्थ इंफ्लुएंसर डॉ. वरलक्ष्मी यनमंद्रा के अनुसार गुड़हल का फूल बालों की समस्याओं से लेकर नींद, डायबिटीज और महिलाओं की हेल्थ तक के लिए बेहद फायदेमंद है। इसे अपनी डेली लाइफ में शामिल करने से आप अंदर और बाहर दोनों तरह से हेल्दी और ग्लोइंग रह सकते हैं। बस ध्यान रखें कि प्रेग्नेंसी के दौरान इसका सेवन न करें। आइए जानते हैं गुड़हल के 5 बड़े फायदे और उनके घरेलू नुस्खे।

Hibiscus Benefits According To Ayurveda

नींद की समस्या (अनिद्रा) में राहत

अगर आपको रात को नींद नहीं आती तो गुड़हल की चाय बहुत असरदार है। इसके लिए 1 हिस्सा गुड़हल के फूल और 4 हिस्सा पानी लेकर उबालें जब तक पानी चौथाई न रह जाए। फिर इसे छानकर उसमें चुटकीभर इलायची पाउडर डालें और सोने से आधा घंटा पहले पी लें। यह मन को शांत कर नींद को गहरा बनाने में मदद करता है।

झड़ते बाल और डैंड्रफ से छुटकारा

बालों का झड़ना और डैंड्रफ आजकल आम समस्या है। गुड़हल से बना हेयर मास्क इस समस्या का असरदार इलाज है। इसके लिए गुड़हल के फूल और पत्तियों का पेस्ट बनाकर बाल धोने से 20 मिनट पहले स्कैल्प पर लगाएं। इससे बाल मजबूत होंगे, खुजली दूर होगी और डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

End Of Feed