हेल्थ

नारियल तेल से लेकर हल्दी तक, मुंह के छालों से आराम दिलाएगी किचन में रखी ये चीजें

मुंह में छाले एक आम समस्या है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। ये छोटे और दर्दनाक घाव होते हैं, जो जीभ, होंठ, गाल के अंदर या मसूड़ों पर होते हैं। ये छाले अलग-अलग कारणों से हो सकते हैं और इनके इलाज के लिए कई घरेलू उपचार उपलब्ध हैं। यहां जान लें छाले से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय।

FollowGoogleNewsIcon

मुंह में छाले होना एक ऐसी समस्या है, जो अक्सर लोगों को तकलीफ देती है। ये छाले होंठों के अंदर, जीभ, मसूड़ों या गालों के अंदरूनी हिस्से पर हो सकते हैं। ये सफेद या पीले रंग के होते हैं और इनके आसपास लाल सूजन भी हो जाती है। जब मुंह में ऐसे छाले होते हैं तो खाना-पीना मुश्किल हो जाता है और कभी-कभी बोलते समय भी तकलीफ महसूस होती है।

मुंह के छाले से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय (Image: istock)

ये छाले कई वजहों से हो सकते हैं, जैसे ज्यादा तीखा या मसालेदार खाना खाना, तनाव होना, पेट की गर्मी बढ़ जाना, विटामिन बी12 या आयरन की कमी, और नींद पूरी न होना।

वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि ये छाले तब होते हैं, जब हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है या जब मुंह के अंदर छोटे-छोटे घाव बन जाते हैं। आयुर्वेद भी कहता है कि शरीर में गर्मी ज्यादा हो जाना और पाचन सही न होना इस समस्या की वजह बनते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे बेहद मददगार साबित हो सकते हैं, जो आपको छालों से जल्दी आराम देंगे।

End Of Feed