हेल्थ

मां बनने वाली हैं? डायटीशियन से लें हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए खास डाइट टिप्स, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों रहें फिट

Pregnancy Diet Tips For Moms To Be In Hindi: क्या आप भी मां बनने वाली हैं? नई मांओं के लिए प्रेग्नेंसी में सही डाइट चुनना सबसे जरूरी होता है। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और डाइटिशियन प्रियंका बताती हैं कि इस समय किसी फैंसी डाइट की जरूरत नहीं होती, बल्कि बैलेंस और हेल्दी डाइट से ही मां और बच्चे दोनों को पूरा पोषण मिलता है। जानिए इस दौरान कौन से फूड्स जरूरी हैं, कैसे रखें हाइड्रेशन का ख्याल और किन चीजों से करें परहेज।

FollowGoogleNewsIcon

Pregnancy Diet Tips For Moms To Be In Hindi: गर्भावस्था हर महिला के जीवन का सबसे खास समय होता है। इस दौरान शरीर में कई बदलाव आते हैं और मां को अपने साथ-साथ बच्चे की सेहत का भी पूरा ख्याल रखना पड़ता है। अक्सर महिलाएं इस कंफ्यूजन में रहती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और डाइटिशियन प्रियंका के अनुसार, इस समय किसी भी तरह की फैंसी डाइट की जरूरत नहीं होती। बल्कि एक बैलेंस और न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट ही मां और बच्चे दोनों के लिए सबसे बेहतर होती है। यह बच्चे की हड्डियों और दिमाग के विकास में मदद करती है, खून की कमी को दूर करती है और मां को ऊर्जा देती है। आइए जानते हैं डायटीशियन प्रियंका के बताए कुछ गोल्डन रूल्स।

Pregnancy Diet Tips For Moms To Be In Hindi

हर मील में प्रोटीन शामिल करें

डाइटिशियन प्रियंका कहती हैं कि प्रेग्नेंसी में प्रोटीन सबसे जरूरी पोषक तत्व है। यह बच्चे की ग्रोथ और मां की एनर्जी दोनों के लिए आवश्यक है। पनीर, दालें, अंडे और टोफू जैसे फूड्स को अपनी रोज की डाइट में जरूर शामिल करें। प्रोटीन हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है और बच्चे के सही विकास में मदद करता है।

छोटे-छोटे मील खाएं

गर्भावस्था के दौरान अक्सर महिलाओं को मिचली, गैस और एसिडिटी की समस्या हो जाती है। इसे कंट्रोल करने के लिए दिनभर में छोटे-छोटे मील लेना फायदेमंद है। इससे पेट हल्का रहता है और डाइजेशन भी सही तरीके से होता है। भारी भोजन एक बार में खाने से बचें।

End Of Feed