हेल्थ

प्रोटीन की कमी झेल रहे 73% भारतीय, B-12 की कमी से आधा देश परेशान, NFHS रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Malnutrition In India: हाल ही में एनएफएचएस NFHS की रिपोर्ट ने भारतीयों में पोषण की कमी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट की मानें तो 73% भारतीय प्रोटीन की कमी से जूझ रहे हैं और आधा देश B-12 की कमी का शिकार है। जानिए इसके कारण, स्वास्थ्य पर असर और समाधान।

FollowGoogleNewsIcon

Malnutrition In India: क्या आप जानते हैं कि हर 10 में से 7 भारतीय प्रोटीन की कमी से जूझ रहे हैं? नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) की ताजा रिपोर्ट ने हैरान करने वाले आंकड़े सामने रखे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की 73% आबादी प्रोटीन डिफिशियेंसी की शिकार है, वहीं करीब आधी जनसंख्या विटामिन B-12 की कमी झेल रही है। इसका सीधा असर लोगों की सेहत, इम्यूनिटी और जीवनशैली पर पड़ रहा है। यह स्थिति न सिर्फ बच्चों और महिलाओं के लिए चिंताजनक है बल्कि देश की कामकाजी आबादी पर भी भारी असर डाल रही है। आइए जानते हैं आखिर क्यों बढ़ रही है यह समस्या और इससे बचने के लिए क्या उपाय अपनाए जा सकते हैं।

Malnutrition In India

भारत में प्रोटीन डिफिशियेंसी का बढ़ता संकट

NFHS रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 73% लोग अपनी रोज़ाना डाइट में पर्याप्त प्रोटीन नहीं ले पा रहे हैं। प्रोटीन शरीर के विकास, मसल्स की मजबूती और इम्यूनिटी के लिए जरूरी है, लेकिन भारतीय डाइट में कार्बोहाइड्रेट ज्यादा और प्रोटीन कम पाया जाता है। यही कारण है कि यह कमी हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर रही है।

विटामिन B-12 की कमी से आधा देश परेशान

रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब आधी भारतीय आबादी विटामिन B-12 डिफिशियेंसी से जूझ रही है। यह कमी थकान, कमजोरी, डिप्रेशन और याददाश्त पर असर डालती है। खासतौर पर वेजिटेरियन डाइट लेने वालों में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है क्योंकि B-12 के स्रोत ज्यादातर नॉनवेज और डेयरी प्रोडक्ट्स होते हैं।

End Of Feed