हेल्थ

थायराइड में राहत और हार्मोनल हेल्थ के लिए पिएं ये खास चाय, डायटीशियन ने बताए हैरान करने वाले फायदे

Thyroid Healing Tea: आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि जिन महिलाओं को थायराइड की समस्या रहती है, उन्हें जीवनभर दवाओं का सेवन करना पड़ता है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। आपको बता दें कि कुछ सरल घरेलू नुस्खों की मदद से आप आसानी से थायराइड फंक्शन में सुधार कर सकते हैं और यहां तक कि थायराइड का परमानेंट इलाज भी कर सकते हैं। हाल ही में एक डायटीशियन ने एक ऐसी चाय की रेसिपी शेयर की है जो थायराइड को ठीक करने में काफी कारगर हो सकती है। चलिए इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं....

FollowGoogleNewsIcon

Thyroid Healing Tea: आजकल थायराइड की दिक्कत बहुत आम हो गई है। वजन बढ़ना या घट जाना, थकान, मूड स्विंग और हार्मोनल असंतुलन जैसी परेशानियां लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करती हैं। दवा लेना जरूरी होता है, लेकिन अगर खानपान और लाइफस्टाइल पर ध्यान दिया जाए, तो शरीर को अंदर से सपोर्ट मिल सकता है। हेल्थ इन्फ्लुएंसर और डायटीशियन मनप्रीत कालरा ने एक आसान घरेलू नुस्खा शेयर किया है। उन्होंने थायराइड के मरीजों के लिए एक खास चाय की रेसिपी शेयर की है। उनका कहना है कि इस चाय को रोज सुबह खाली पेट पीने से न सिर्फ थायराइड, बल्कि पाचन, लिवर और हार्मोनल हेल्थ को भी फायदा होता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं....

Thyroid Healing Tea

थायराइड हीलिंग टी कैसे बनाएं - How To make Tea For Thyroid In Hindi

मनप्रीत कालरा के अनुसार इस चाय को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में एक चम्मच देसी घी डालें। घी पिघलने के बाद इसमें एक-एक चम्मच जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर डालें। मसालों को कुछ सैकंड्स भून लें और अब इसमें पानी डालकर अच्छी तरह उबाल लें। बस आपकी थायराइड से लड़ने वाली चाय तैयौर है। इसे छानकर कप में निकालें और गरमागरम पी लें। नियमित सुबह काली इसे पेट पीने से आपकी सेहत को कई चमत्कारी फायदे मिलेंगे।

देशी घी

घी को सुपरफूड माना जाता है। यह हार्मोन प्रोडक्शन को बढ़ाता है और शरीर में न्यूट्रिएंट्स के अब्सॉर्प्शन को बेहतर करता है। साथ ही गट हेल्थ को भी सुधारता है, जिससे थायराइड और हार्मोनल हेल्थ को सीधा फायदा मिलता है।

End Of Feed