हेल्थ

घर बैठे करें टॉन्सिल्स का इलाज, बिना दवा के मिलेगी गले की सूजन और दर्द से निजात

Tonsils Infection Treatment at Home in Hindi : टॉन्सिल्स गले से जुड़ी एक आम समस्या है, जो आपको काफी परेशान कर सकती है। यदि आप टॉन्सिल्स के लिए कुछ कारगर घरेलू उपाय तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको इसके लिए कारगर घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।
tonsils infection treatment

tonsils infection treatment

Tonsils Infection Treatment at Home in Hindi : टॉन्सिल्स गले से जुड़ा एक आम इंफेक्शन है। जो खासकर मौसम बदलने पर या ठंडी-गर्म चीजें खाने से होता है। इसमें आपके गले में सूजन, खराश, दर्द और निगलने में परेशानी होने लगती है। यह समस्या बच्चों और बड़ों दोनों को परेशान कर सकती है। जिससे निजात पाने के लिए लोग अक्सर दवाओं का सहारा लेते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप टॉन्सिल्स की समस्या से जल्द निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं टॉन्सिल्स के लिए कुछ असरदार घरेलू इलाज।

गुनगुने पानी से गरारे करें

टॉन्सिल्स की सूजन और दर्द को कम करने के लिए गर्म पानी से गरारे करना सबसे आसान और असरदार उपाय है। इस पानी में अगर आप थोड़ा सा नमक डाल लें तो ये और भी बेहतर परिणाम दे सकता है। क्योंकि इससे आपके गले में मौजूद बैक्टीरिया खत्म होता है और जलन व खराश से राहत मिलेगी। आप दिन में 3–4 बार गरारे कर सकते हैं।

अदरक और शहद

खांसी हो या टॉन्सिल्स दोनों ही समस्याओं को जड़ से खत्म करने में अदरक और शहद का मिश्रण कारगर होता है। ये आपके गले की सूजन कम करके टॉन्सिल्स के इंफेक्शन में राहत दिलाता है। 1 चम्मच अदरक का रस निकालकर उसमें बराबर मात्रा में शहद मिलाकर दिन में दो चाट लें।

तुलसी और काली मिर्च की चाय

तुलसी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल गुण होते हैं। इसके साथ ही काली मिर्च गले की खराश और दर्द को कम करने में मदद करती है। यदि आप दोनों को उबालकर चाय की तरह पीते हैं, तो इससे आपको टॉन्सिल्स के इंफेक्शन से जल्द निजात मिल सकती है।

गर्म भाप लेना

गर्म पानी की भाप लेने से आपको गले की सूजन और दर्द में तुरंत आराम मिलता है। इसमें आप कुछ पुदीने की पत्तियां या अजवाइन भी डाल सकते हैं। इससे ये और भी ज्यादा फायदेमंद हो जाती है। भाप लेने से गले की नमी बनी रहती है और खराश कम होती है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें हेल्थ, लाइफस्टाइल ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited