ना छोड़ा खाना, ना ही कोई एक्सरसाइज..विद्या बालन ने वेट लॉस के लिए अपनाई ये खास डाइट, यूं बनीं फैट टू फिट

Vidya Balan Weight Loss In Hindi
Vidya Balan Weight Loss In Hindi: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन आज सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी जबरदस्त फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ना तो खाना छोड़ने का तरीका अपनाया, ना ही घंटों तक एक्सरसाइज की। फिर भी उन्होंने वजन घटाया, वो भी बड़े ही आराम से। विद्या ने एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट अपनाई (Anti-inflammatory diet), जिसकी मदद से उन्होंने ना सिर्फ वजन घटाया बल्कि अपने शरीर की सूजन और थकान जैसी परेशानियों से भी राहत पाई। आइए जानते हैं विद्या का ये खास डाइट प्लान और इसके फायदे।
एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट से हुआ फैट बर्न -Vidya Balan Anti-inflammatory diet for weight loss
विद्या बालन ने अपनी बॉडी की सूजन कम करने पर सबसे पहले ध्यान दिया। इसके लिए उन्होंने एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट अपनाई, जिसमें ऐसे फूड्स शामिल होते हैं जो शरीर में जलन या सूजन को बढ़ाते नहीं, बल्कि उसे कम करते हैं। इससे मेटाबॉलिज्म बेहतर हुआ और बिना एक्सरसाइज के भी फैट धीरे-धीरे बर्न होने लगा।
खाने का टाइम फिक्स किया
इस डाइट की सबसे अच्छी बात ये है कि विद्या ने किसी तरह की क्रैश डाइट या फास्टिंग नहीं की। उन्होंने सिर्फ खाना खाने का टाइम फिक्स किया और शरीर की जरूरत के हिसाब से खाया। इससे न भूख लगी, न थकान महसूस हुई, और वजन भी धीरे-धीरे कम होता गया।
प्रोसेस्ड फूड से बनाई दूरी
विद्या ने प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड से दूरी बना ली। इनके बजाय उन्होंने नेचुरल चीजें जैसे फल, सब्जियां और हल्दी-अदरक जैसी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चीजें खाईं। इससे उनकी स्किन में निखार आया, पेट की जलन कम हुई और शरीर हल्का लगने लगा।
एक्सरसाइज से ज्यादा डाइट पर दिया ध्यान
जहां ज्यादातर लोग वजन घटाने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं, वहीं विद्या ने दिखाया कि डाइट ही सबसे बड़ा रोल प्ले करती है। उन्होंने कोई स्पेशल वर्कआउट नहीं किया, बल्कि हेल्दी खाना ही उनके ट्रांसफॉर्मेशन का हिस्सा रहा।
शरीर के साथ दिमाग को भी मिला सुकून
विद्या का कहना है कि इस डाइट से सिर्फ शरीर ही नहीं, दिमाग भी शांत रहता है। बेहतर नींद, कम स्ट्रेस और अच्छी एनर्जी उनके रोज़मर्रा के जीवन में फर्क लेकर आए। ये सब बिना एक्स्ट्रा एफर्ट के हुआ, बस खाने की आदतें बदलकर।
अब आप भी अपना सकते हैं ये तरीका - Try this anti-inflammatory diet like Vidya Balan
अगर आप भी सोचते हैं कि बिना जिम जाए या खाना छोड़े वजन घटाना मुश्किल है, तो विद्या बालन की ये डाइट आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकती है। बस धीरे-धीरे फूड चॉइस बदलें, नेचुरल चीजों को अपनाएं और प्रोसेस्ड आइटम्स से दूरी बनाएं। शरीर खुद ही जवाब देगा।
Photo Credit: Instagram - Vidya Balan
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विनीत टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में फीचर डेस्क के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़े हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्हें हेल्थ, फिटनेस और न्य...और देखें

बिना भूखे रहे भी कम हो जाएगा वजन, मोम की तरह चर्बी को पिघला देंगे ये आसान आयुर्वेदिक नुस्खे

पुरुष रहते हैं नॉर्मल, मगर महिलाओं को क्यों ज्यादा लगती है ऑफिस में ठंड? जानिए साइंटिफिक वजह

प्रेग्नेंसी के दौरान भूलकर भी न करें अल्कोहल का सेवन, बच्चे को पहुंचा सकता है नुकासन, डॉ. मीरा पाठक से क्या है इसके साइड इफेक्ट्स

क्या है AI डिप्रेशन सिंड्रोम, टेक्नोलॉजी के युग में क्यों बढ़ रहा युवाओं का अकेलापन और उदासी, बता रहे हैं एक्सपर्ट

नहीं पूरी हो रही रातों की नींद? जानिए कैसे आपको बीमार बना रही ये आदत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited