हेल्थ

क्या तनाव बढ़ने से बढ़ता है ब्लड प्रेशर? जानें इन दोनों के बीच का संबंध और बचाव के आसान उपाय

Link Between Stress And Hypertension : लोगों के बीच तेजी से बढ़ता तनाव कई हेल्थ प्रॉब्लम की वजह बनता जा रहा है। जी हां आज हम आपको तनाव और ब्लड प्रेशर के बीच का संबंध बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको तनाव और ब्लड प्रेशर दोनों को कंट्रोल करने के कारगर उपाय भी बताएंगे।
stress and blood pressure

stress and blood pressure

Link Between Stress And Hypertension : आज तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और खानपान के कारण कई तरह की समस्याएं हमारी सेहत को घेर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये समस्याएं केवल शारीरिक नहीं बल्कि सेहत पर भी अपना असर दिखाती हैं। जी हां आज लोगों के बीच बढ़ता हुआ तनाव (Stress) एक गंभीर समस्या के रूप में सामने आ रहा है। यही कारण है कि लोगों में हाइपरटेंशन की समस्या भी आज ज्यादा देखी जा रही है। जी हां तनाव और हाइपरटेंशन (हाई ब्लड प्रेशर) ये दो ऐसी समस्याएं हैं, जो एक-दूसरे से काफी हद तक जुड़ी हुई हैं। आइए जानते हैं इन दोनों का आपसी संबंध और निजात पाने के कुछ कारगर उपाय...

तनाव से कैसे बढ़ता है ब्लड प्रेशर?

तनाव (Stress) होने पर हमारे शरीर में एड्रेनालिन और कॉर्टिसोल जैसे हार्मोन तेजी से बनने लगते हैं। ये हार्मोन हमारी दिल की धड़कनों को तेज करने का काम करते हैं। इसके अलावा इनके कारण हमारी रक्त वाहिकाएं सिकुड़ने लगती हैं। जिससे हमारा ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है। हालांकि कभी-कभी ऐसी स्थिति होना काफी सामान्य है, लेकिन यदि आप लंबे समय तक तनाव (Stress) में रहें, तो आपको हाइपरटेंशन की समस्या परमानेंट हो सकती है।

Health Tips : बारिश के मौसम में क्यों बढ़ जाता है बालों का झड़ना? जानिए इसके कारण और रोकथाम के आयुर्वेदिक उपाय

सेहत को होने वाले नुकसान

तनाव (Stress) यदि लंबे समय तक रहे तो ये आपको न केवल हाई ब्लड प्रेशर का मरीज बना सकता है, बल्कि इससे आपकी सेहत को कई और भी नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। लंबे समय तक बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर आपके हार्ट, किडनी और आंखों पर भी नकारात्मक असर डालता है। इसलिए तनाव का समय रहते निदान करना जरूरी है। आइए जानते हैं इसके लिए कुछ असरदार उपाय...

तनाव और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के उपाय

  • रोजाना 15-20 मिनट ध्यान और प्राणायाम करने से मन शांत होता है। इससे आपके तनाव का स्तर कम होगा और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहेगा।
  • रोजाना 30 मिनट का व्यायाम आपके तनाव और ब्लड प्रेशर दोनों को कंट्रोल में रखता है। हल्की वॉक, दौड़ या साइकिलिंग से तनाव दूर होता है और रक्तचाप भी सामान्य रहता है।
  • ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखने में आपकी डाइट का अहम योगदान है। जी हां कम नमक, फल, सब्जियां और साबुत अनाज का सेवन आपके लिए फायदेमंद होता है।
  • नींद की कमी तनाव और ब्लड प्रेशर दोनों को बढ़ाती है। इसलिए रोजाना 7-8 घंटे की नींद जरूरी है।
  • यदि आप किसी तरह का शौक रखते हैं जैसे, संगीत सुनना, किताब पढ़ना या गेम खेलना तो अपने शौक जरूर पूरे करें। इससे आपको मानसिक शांति मिलती है।

निष्कर्ष - तनाव (Stress) और ब्लड प्रेशर का रिश्ता आपस में काफी सीधा और गहरा है। इसलिए तनाव को नजरअंदाज करने पर यह हाई बीपी और गंभीर हृदय रोग का कारण बन सकता है। इसलिए लेख में बताए कुछ उपायों से आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें हेल्थ, लाइफस्टाइल ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited