हेल्थ

National Nutrition Week: किस विटामिन की कमी से खून गाढ़ा हो जाता है? जिम्मेदार हो सकते हैं ये न्यूट्रिएंट्स

Kis Vitamin Ki Kami Se Khoon Gadha Hota Hai: अक्सर हम देखते हैं कि खून पतला होने को ही लोग सेहत के लिए नुकसानदेह मानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि अगर खून जरूरत से ज्यादा गाढ़ा है तो यह भी आपकी जिंदगी को खतरे में डाल सकता है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि खून को पतला करने और गाढ़ा होने, दोनों में ही कुछ पोषक तत्वों की अहम भूमिका होती है। चलिए जानते हैं आखिर किस विटामिन की कमी से खून गढ़ा हो जाता है।

FollowGoogleNewsIcon

Kis Vitamin Ki Kami Se Khoon Gadha Hota Hai: हर साल 1-7 सिंतबर को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इसका मकसद हमें याद दिलाना है कि हमारी डाइट में मौजूद छोटे-छोटे पोषक तत्व कितने जरूरी होते हैं। अक्सर हम विटामिन और मिनरल की कमी को हल्के में ले लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी कमी से खून भी गाढ़ा हो सकता है? खून का गाढ़ा होना शरीर के लिए खतरनाक साबित होता है क्योंकि इससे ब्लड क्लॉट्स, हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याएं बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं कि किन-किन विटामिन और न्यूट्रिएंट्स की कमी से खून गाढ़ा होने का खतरा बढ़ जाता है।

Kis Vitamin Ki Kami Se Khoon Gadha Hota Hai

किस विटामिन की कमी और खून का गाढ़ापन (Which Vitamin Deficiency Cause Blood Clotting)

विटामिन K हमारे शरीर में ब्लड क्लॉटिंग के लिए ज़रूरी है। अगर इसकी कमी हो जाए तो खून जमने की प्रक्रिया असंतुलित हो सकती है। इससे या तो खून ज्यादा पतला हो जाता है या फिर जरूरत से ज्यादा गाढ़ा होकर नसों में थक्के बनने लगते हैं। लंबे समय तक विटामिन K की कमी दिल और दिमाग पर बुरा असर डाल सकती है।

आयरन की कमी और खून का असर

आयरन हीमोग्लोबिन बनाने के लिए ज़रूरी होता है। इसकी कमी से शरीर में ऑक्सीजन सप्लाई प्रभावित होती है। कई बार ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के चक्कर में खून गाढ़ा होने लगता है। यही वजह है कि आयरन डिफिशियंसी सिर्फ एनीमिया ही नहीं, बल्कि ब्लड की क्वालिटी और थिकनेस पर भी असर डालती है।

End Of Feed