हेल्थ

World Brain Day : दिमाग के लिए वरदान हैं ये योगासन, जानें कौन-कौन से योगा पोज ब्रेन के लिए हैं बेहद फायदेमंद

Yoga Poses For Brain Health : दिमाग की सेहत को बेहतर बनाने के लिए आपको कुछ योगासनों का सहारा लेना चाहिए। क्योंकि दिनभर की भागदौड़, चिंता, तनाव और वर्कलोड न केवल शरीर, बल्कि दिमाग भी थका देता है। इसलिए इसकी सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं ब्रेन के लिए योगासन...

FollowGoogleNewsIcon

22 जुलाई को वर्ल्ड ब्रेन डे मनाया जाता है। यह दिन हमें मस्तिष्क के स्वास्थ्य के महत्व को समझाने और इसे मजबूत करने के लिए प्रेरित करता है। मस्तिष्क का हेल्दी रहना हमारे दैनिक कार्यों, सोच, स्मृति और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि कुछ मेंटल हेल्थ बेहतर करने के लिए कुछ योगासन करने की सलाह आपको अक्सर दी जाती है। आज हम आपको ऐसे योगासन बताएंगे जो मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ाने में विशेष रूप से प्रभावी हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

दिमाग के लिए योगासन (Photo - Canva)

योगा का मेंटल हेल्थ पर असर

भारत सरकार का आयुष मंत्रालय विश्व मस्तिष्क दिवस के अवसर पर मस्तिष्क के महत्व पर विचार करने की सलाह देता है। मंत्रालय के अनुसार, "जीवन के हर चरण में अपनी मेंटल हेल्थ के महत्व पर विचार करें। ब्रेन न केवल हमारे खाने-पीने और सोने से लेकर तनाव प्रबंधन तक बल्कि मेंटल क्लैरिटी, स्मृति और इमोशनल हेल्थ पर भी गहरा प्रभाव डालता है।"

आईएएनएस की खबर की मानें तो ब्रेन को मजबूत बनाने के लिए योग पद्धति में कई सिंपल से आसन हैं, जिनके प्रतिदिन अभ्यास से दिमाग तेज होता है और कई मानसिक समस्याओं से राहत भी मिलती है। स्वस्थ मस्तिष्क के लिए संतुलित आहार और नींद बेहद जरूरी है। योगासन मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ाने में विशेष रूप से प्रभावी हैं। आयुष मंत्रालय ने मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाने के लिए कुछ खास योगासनों की सलाह दी है, इनमें पश्चिमोत्तानासन, हलासन, सर्वांगासन, सेतु बंधासन के साथ ही भ्रामरी भी शामिल है।

End Of Feed