Aaj Ki Taza Khabar: PM मोदी ने मणिपुर हिंसा पर जताया दुख, सड़क मार्ग से चुरांचांदपुर के लिए हुए रवाना; नेपाल में विपक्ष की भूमिका निभाएंगे Gen Z
Aaj Ki Taza Khabar 13 Sep 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितंबर से मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री का दौरा मिजोरम के आइजोल से शुरू हुआ, जहां उन्होंने रेलवे, सड़क मार्ग, ऊर्जा और खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

Aaj ki Taza Khabar Live
Aaj Ki Taza Khabar 13 Sep 2025 LIVE: मई 2023 में नस्लीय हिंसा भड़कने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मैतेयी बहुल इंफाल के साथ-साथ कुकी बहुल चुड़ा चांदपुर में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं, नेपाल के राष्ट्रपति ने नए संसदीय चुनाव कराने की तारीख 21 मार्च, 2026 तय की है। पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार रात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी। जानिए देश और दुनिया की अहम खबरें।
पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की धरती आशा और आकांक्षाओं की धरती है। दुर्भाग्य से, हिंसा ने इस खूबसूरत क्षेत्र पर अपनी छाया डाल दी है। कुछ समय पहले मैं राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित लोगों से मिला। उनसे मिलने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मणिपुर में आशा और विश्वास का एक नया सवेरा उग रहा है। कहीं भी विकास की जड़ें जमाने के लिए शांति आवश्यक है। पिछले 11 वर्षों में पूर्वोत्तर में कई संघर्षों और विवादों का समाधान हुआ है। लोगों ने शांति का मार्ग चुना है और विकास को प्राथमिकता दी है।"मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इम्फाल एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं। वहां से सड़क मार्ग से चुराचंदपुर के लिए रवाना हुए हैं। खराब मौसम के कारण उनका कार्यक्रम बदला गया है। प्रधानमंत्री पहले चुराचंदपुर जाएंगे और फिर इम्फाल लौटकर निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर के इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में मण्ट्रिपुखरी का सिविल सेक्रेटेरिएट, आईटी एसईजेड बिल्डिंग, नया पुलिस मुख्यालय, दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन और चार जिलों में महिलाओं के लिए अनोखा इमा मार्केट शामिल हैं। इस दौरान शहर में भारी बारिश हो रही है।
नेपाल में जेन जी निभाएंगे विपक्ष की भूमिका
नेपाल में जेन जी यानी युवा अंतरिम सरकार में प्रतिपक्ष और एडवाइजर की भूमिका निभाएगी। Gen Z नेता बिनोद देउबा (Binod Deuba) ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता शांति बहाल करना, करप्शन की जांच करना और तय समय पर चुनाव करवाना है। एक कमीशन का गठन होगा जो भ्रस्टाचारियों कि जांच करेगा। उन्होंने कहा कि भारत से हमारे रिश्ते बेहतर है और आगे भी रहेंगे।बिनोद देउबा ने कहा कि जिस तरह भारत ने पिछले 10-12 सालों में ग्रोथ किया है। आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत की है, दुनिया मे भारत ने अपनी अलग पहचान बनाई है, वो हमारे लिए अनुकरणीय है। नेपाल को ही इसी दिशा में आगे बढ़ाना होगा। अभी सिर्फ पीएम ने शपथ ली है, आगे कुछ और लोग मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। जो नुकसान नेपाल का हुआ है, जो तोड़-फोड़ और आगजनी हुई है, उनके जिम्मेदारों का पता लगाकर सज़ा दी जाएगी।
पीएम मोदी ने 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
। पीएम मोदी आज मिजोरम की राजधानी आइजोल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वहीं, उन्होंने तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों, सैरांग (आइजोल)-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस को भी हरी झंडी पीएम मोदी एक और ट्रेन को हरी झंडी दिखाया। यह ट्रेन सैरंग से गुवाहाटी के बीच चलेगी।रूस में भूकंप के तेज झटके हुए महसूस
रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कमचटका में शनिवार को भूकंप के तेज झटके आए। अमेरिकन जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.4 है। बीते जुलाई महीने में इसी इलाके में 8.6 तीव्रता का भूकंप आया था। बताया जा रहा है कि यह भूकंप भी इसी इलाके में आया है। 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद पूरे प्रशांत क्षेत्र में सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी। शनिवार को आए इस भूकंप के बाद भी सूनामी की चेतावनी जारी की गई है।नेपाल की नई सरकार को पीएम मोदी ने दी बधाई
नेपाल की पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की ने देश की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। यह कदम भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंधों के खिलाफ हुए युवाओं के विरोध और पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद उठाया गया। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कार्की को शपथ दिलाई और कहा कि नई सरकार को छह महीने के भीतर चुनाव कराने होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कार्की को बधाई दी और नेपाल की शांति व प्रगति के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।नेपाल के राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि सभा को भंग किया
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा (नेपाली संसद)को भंग कर दिया। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सदन 12 सितंबर 2025 को रात्रि 11 बजे से भंग हो गया। नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने नए संसदीय चुनाव कराने की तारीख 21 मार्च, 2026 तय की है। पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार रात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी।मानसून की वापसी 15 सितंबर के आसपास शुरू हो सकती है: आईएमडी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 15 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी शुरू कर सकता है। मानसून आमतौर पर एक जून तक केरल में दस्तक देता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है। यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से वापसी शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से लौट जाता है।आधार और भूमि रिकॉर्ड में जालसाजी के आरोप में मेंगलुरु में पांच गिरफ्तार
आपराधिक मामलों में आरोपियों को जमानत दिलाने के लिए आधार कार्ड और भूमि रिकॉर्ड में जालसाजी करने वाले रैकेट चलाने के आरोप में शुक्रवार को यहां पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार रेड्डी ने कहा कि हाल में अदालतों और सरकारी कार्यालयों में फर्जी दस्तावेज जमा किए जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया।PM मोदी 3 दिनों में 5 राज्यों को करेंगे कवर
मई 2023 में नस्लीय हिंसा भड़कने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मैतेयी बहुल इंफाल के साथ-साथ कुकी बहुल चुड़ा चांदपुर में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited