Aaj Ki Taza Khabar: कोलकाता में भारी बारिश, यात्रियों के लिए IndiGo ने जारी की एडवाइजरी; भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज
Aaj Ki Taza Khabar 14 Sep 2025: लंदन के सेंट्रल इलाके में शनिवार को करीब 1 लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने एंटी-इमिग्रेशन मार्च निकाला। ये विरोध प्रदर्शन एंटी-इमिग्रेशन एक्टिविस्ट टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में निकाला गया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान कई पुलिस अधिकारियों पर हमला भी किया गया। ये विरोध प्रदर्शन 'यूनाइट द किंगडम' मार्च के नाम से आयोजित किया गया था।

Aaj Ki Taza Khabar: कोलकाता में भारी बारिश, यात्रियों के लिए IndiGo ने जारी की एडवाइजरी; भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज
Aaj Ki Taza Khabar 14 Sep 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम का दौरा किया। बता दें कि शनिवार को पीएम मणिपुर पहुंचे थे। वहीं, मध्य लंदन में शनिवार को ब्रिटेन के इतिहास के सबसे बड़े दक्षिणपंथी प्रदर्शनों में से एक प्रदर्शन हुआ, जिसमें 100,000 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने इमिग्रेशन-विरोधी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन के बैनर तले मार्च निकाला। पुलिस ने यह भी बताया कि प्रदर्शनों के दौरान कई पुलिस अधिकारियों पर हमला किया गया। दिल्ली- एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में मानसून की वर्षा कम हो गई हो, लेकिन अभी खत्म नहीं हुई है। हालांकि आज दिल्ली एनसीआर में गर्मी पड़ेगी। लेकिन मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।
सबिता भंडारी नेपाल की पहली महिला अटॉर्नी जनरल बनीं
वरिष्ठ अधिवक्ता सबिता भंडारी को रविवार को नेपाल सरकार का अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया। वह इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला हैं। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर भंडारी को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया।पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में 5.8 तीव्रता का भूकंप
देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। असम सरकार के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप रविवार शाम 4.41 बजे आया और इसका केंद्र उदलगुरी जिले में था। भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई में आया था।ED ने उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को किया तलब
Illegal Betting App Case: ईडी ने पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और अदाकार उर्वशी रौतेला को कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में चल रही जांच में शामिल होने के लिए तलब किया। मिमी चक्रवर्ती को सोमवार सुबह, जबकि उवर्शी को मंगलवार को एजेंसी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।झारखंड के हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में 12 लोग घायल
झारखंड के हजारीबाग जिले में रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। एक अधिकारी ने बताया कि हजारीबाग शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर यह हादसा सुबह करीब छह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-522 पर बिष्णुगढ़ और बगोदर के बीच हुआ, जब एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। बिष्णुगढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बीएन प्रसाद ने बताया कि वाहन हजारीबाग की महाराष्ट्रियन कॉलोनी से यात्रियों को लेकर बगोदर जा रहा था, जो हजारीबाग और गिरिडीह जिले की सीमा पर स्थित है।कोलकाता में भारी बारिश, यात्रियों के लिए IndiGo ने जारी की एडवाइजरी
कोलकाता में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई मुख्य मार्गों पर जलजमाव और ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है। इसका असर हवाई अड्डे की ओर जाने वाले यात्रियों पर भी पड़ रहा है। मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें।अधिकारियों ने यात्रियों को सुझाव दिया है कि वे मैप्स ऐप का इस्तेमाल करके वैकल्पिक रास्ते तलाशें ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके। एयरपोर्ट पर तैनात टीमें यात्रियों की सहायता कर रही हैं। प्रशासन ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है।
आंदोलन के बाद फिर से खुला पशुपतिनाथ मंदिर
जेन जी आंदोलन की वजह से पांच दिनों से बंद काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर भक्तों के लिए आज खोल दिया गया है। बड़ी संख्या में आज भक्त मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहें है। देश दुनिया से बड़ी संख्या में भक्त यंहा दर्शन का इंतजार कर रहे थे। आज दर्शन शुरु हो चुका है। लोगों में बेहद खुशी है की आज वो दर्शन कर पा रहें है।असम के दरांग पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की प्रमुख बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।हिमाचल में मानसून ने मचाई तबाही
हिमाचल में मॉनसून का कहर जारी है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की वजह से सुजानपुर के खैरी गांव में मलबे ने मकान, गाड़ी को चपेट में ले लिया ।मॉनसून की वजह से राज्य में अभी तक 396 लोगों की हो चुकी है। वहीं, 4467 करोड़ का नुकसान हुआ है। 3 NH सहित 558 सड़कें अभी भी बंद है।Ind Vs Pak: एशिया कप में आज भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला
एशिया कप में आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ने वाली है। हालांकि, इस मुकाबले को लेकर राजनीतिक टिप्पणी भी खूब हो रही है। ओवैसी, उद्धव ठाकरे समेत कई नेताओं ने इस मैच की खिलाफत की है। विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द करने की अपील की है।Ind VS Pak Asia Cup: मैच से पहले बीजेपी पर भड़के ओवैसी
Ind VS Pak: एशिया कप में आज (रविवार) भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। मैच से पहले ही इस मामले पर खूब राजनीति हो रही है। शिवसेना UBT सहित कई विपक्षी दलों ने इस मैच की खिलाफत की है। वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार सरकार से अपील कर रहे हैं कि यह मैच रद्द की जाए। उन्होंने कहा कि मैं असम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद करने की ताकत नहीं है? ये वही पाकिस्तान है, जिसने पहलगाम में हमारे 26 निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर गोली मार दी थी।पीएम मोदी आज पहुंचेंगे असम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे। उनका यह दो दिवसीय दौरा राज्य के विकास और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित है। पीएम मोदी यहां विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल लागत ₹19,000 करोड़ से अधिक है।दिल्ली-NCR में आज बारिश की उम्मीद
दिल्ली- एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में मानसून की वर्षा कम हो गई हो, लेकिन अभी खत्म नहीं हुई है। हालांकि आज दिल्ली एनसीआर में गर्मी पड़ेगी। लेकिन मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 16 से 17 सितंबर के बीच पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। एक बार और कई दिन के लिए तेज वर्षा का दौर चलेगा। इसके बाद ही मानसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू होगी।प्रदर्शन के दौरान कई अधिकारियों पर हमला
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनों के दौरान कई अधिकारियों पर हमला किया गया। जवाब में अतिरिक्त बल तैनात किया गया, जिसमें सुरक्षा उपकरण पहने अधिकारी और घुड़सवार टुकड़ियां शामिल थीं ताकि व्यवस्था बहाल करने में मदद मिल सके। यह मार्च ब्रिटेन में प्रवासियों के होटलों के बाहर हुए विरोध प्रदर्शनों के साथ, बेहद तनावपूर्ण गर्मियों के समापन का प्रतीक था। प्रतिभागियों ने संघ का झंडा और लाल-सफेद सेंट जॉर्ज क्रॉस, दोनों लहराए, और कुछ ने अमेरिकी और इजराइली झंडे भी लहराए।लंदन के सड़कों पर उतरे एक लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारी
Anti-Immigration Protest in London: मध्य लंदन में शनिवार को ब्रिटेन के इतिहास के सबसे बड़े दक्षिणपंथी प्रदर्शनों में से एक प्रदर्शन हुआ, जिसमें 100,000 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने इमिग्रेशन-विरोधी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन के बैनर तले मार्च निकाला। पुलिस ने यह भी बताया कि प्रदर्शनों के दौरान कई पुलिस अधिकारियों पर हमला किया गया। पुलिस के अनुसार, "यूनाइट द किंगडम" मार्च के नाम से प्रसिद्ध इस कार्यक्रम में लगभग 1,10,000 लोग शामिल हुए। वहीं, रॉबिन्सन की रैली के विरोध में एक और रैली "स्टैंड अप टू रेसिज्म" हुई जिसमें लगभग 5,000 लोग शामिल हुए। मेट्रोपॉलिटन पुलिस को दिन भर में कई बार झड़पों को रोकने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।
जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited