देश

'LAC पर दिखा है शांति-सद्भाव, पहले से बेहतर हुए भारत-चीन संबंध', चीनी विदेश मंत्री से मिलने के बाद बोले NSA डोभाल

यी से मुलाकात के बाद एनएसए ने कहा कि 'भारत और चीन के रिश्ते पहले से ज्यादा बेहतर हुए हैं और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शांति एवं सद्भाव देखने को मिला है।' डोभाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO मीटिंग के लिए चीन के दौरे पर जाएंगे और इस परिप्रेक्ष्य में आज की वार्ता बहुत महत्व रखती है।

FollowGoogleNewsIcon

Ajit Doval meets Wang Yi: भारत की यात्रा पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी की मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मुलाकात हुई। यी से मुलाकात के बाद एनएसए ने कहा कि 'भारत और चीन के रिश्ते पहले से ज्यादा बेहतर हुए हैं और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शांति एवं सद्भाव देखने को मिला है।' डोभाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO मीटिंग के लिए चीन के दौरे पर जाएंगे और इस परिप्रेक्ष्य में आज की वार्ता बहुत महत्व रखती है।

दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में चीनी विदेश मंत्री के साथ एनएसए अजीत डोभाल। तस्वीर-PTI

NSA ने सीमा पर शांति के महत्व को भी रेखांकित किया

सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के नये संस्करण में टेलीविजन पर दिये अपने संबोधन में डोभाल ने भारत-चीन संबंधों में ‘नई ऊर्जा और गति’ के साथ-साथ सीमा पर शांति के महत्व को भी रेखांकित किया। डोभाल ने कहा कि सीमा पर शांति और सौहार्द बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध अब और प्रगाढ़ हुए हैं।’ एनएसए ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए चीन का दौरा करेंगे और इसलिए आज की वार्ता का विशेष महत्व है।’

चीनी शहर तियानजिन यात्रा की पहली आधिकारिक पुष्टि

यह 31 अगस्त और एक सितंबर को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मोदी की चीनी शहर तियानजिन यात्रा की पहली आधिकारिक पुष्टि है।

End Of Feed