CRPF ने अपने कर्मियों के लिए शुरू किया 'BMI Campaign',जानें क्या है यह

CRPF का स्वास्थ्य एवं फिटनेस अभियान शुरू (फोटो: canva)
CRPF launches BMI Campaign: देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ ने मंगलवार को अपने 3 लाख से अधिक कर्मियों के समग्र स्वास्थ्य में सुधार लाने और उन्हें युद्ध के लिए तैयार रखने के लिए 'बीएमआई अभियान' (BMI campaign) शुरू किया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह अभ्यास दो चरणों में चलेगा और 31 अक्टूबर को समाप्त होगा। सीआरपीएफ के महानिदेशक (DG) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बल के मुख्यालय में इस अभियान का शुभारंभ किया।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 3.25 लाख कर्मी हैं और इसे देश का अग्रणी आंतरिक सुरक्षा बल माना जाता है। इसके तीन मुख्य युद्ध क्षेत्र नक्सल विरोधी, आतंकवाद विरोधी और उग्रवाद विरोधी अभियान हैं। यह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत अन्य विशेष बलों में सबसे बड़ा है।
किसी वयस्क का वजन स्वस्थ है या नहीं?
बॉडी मास इंडेक्स (BMI) यह जांचने का एक वैज्ञानिक तरीका है कि किसी वयस्क का वजन स्वस्थ है या नहीं। इसकी गणना किसी व्यक्ति के किलोग्राम में वजन को उसकी ऊँचाई (वर्ग मीटर में) से विभाजित करके की जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशानिर्देशों के अनुसार, एक सामान्य बीएमआई 18.5 से 24.9 के बीच होता है।
'यह अभियान 'दंडात्मक' नहीं'
महानिदेशक ने अधिकारियों और जवानों की एक सभा को संबोधित करते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि यह अभियान 'दंडात्मक' नहीं है और इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस आह्वान का पालन करना है जिसमें उन्होंने खान-पान और जीवनशैली में सुधार लाकर देश को रोगमुक्त और नागरिकों को स्वस्थ बनाने का आह्वान किया है।
सभी कर्मियों का बीएमआई दर्ज किया जाएगा
बयान में कहा गया है कि अभियान के पहले चरण में, बल की चिकित्सा शाखा द्वारा सभी कर्मियों का बीएमआई दर्ज किया जाएगा। बल ने कहा, 'निर्धारित मानक से अधिक बीएमआई वाले कर्मियों को आहार संबंधी मार्गदर्शन, शारीरिक व्यायाम और निगरानी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से तीन महीने तक केंद्रित सहायता प्रदान की जाएगी।'
'तीन महीने बाद एक और बीएमआई मूल्यांकन किया जाएगा'
प्रगति का मूल्यांकन करने के लिए तीन महीने बाद एक और बीएमआई मूल्यांकन किया जाएगा। दूसरे चरण के तहत, इस अवधि के भीतर निर्धारित बीएमआई मानक प्राप्त करने में असमर्थ कर्मियों को बल के तीन निर्दिष्ट विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में 'संरचित' प्रशिक्षण दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने के मामले में राहुल गांधी, तेजस्वी और सहनी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 4 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई

सरकार ने मराठा समुदाय के हित में निकाला समाधान, बोले सीएम फडणवीस

Video: फिर से खाना सीखना पड़ा...! शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में खाना खाने का 'मजेदार वीडियो' किया शेयर

आज की ताजा खबर 3 सितंबर LIVE: ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ को फिर ठहराया सही, कही ये अहम बात.., पहाड़ी राज्यों में कहर बनकर बरस रहे बादल, दिल्ली-नोएडा में बाढ़ का खतरा

जम्मू-कश्मीर में बारिश से आफत, रेलवे ने 30 सितंबर तक के लिए 68 ट्रेनें कीं रद्द, 24 बहाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited