देश

'सर्जिकल स्ट्राइक' पर पूरी तरह अलग-थलग पड़े दिग्गी राजा, राहुल गांधी बोले-सेना को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं

Digvijaya Singh : राहुल गांधी ने कहा, 'वह दिग्विजय सिंह के निजी बयानों का समर्थन नहीं करते हैं। हमाारा मानना है कि सशस्त्र बल अपना काम बखूबी करते हैं और उन्हें अपना एक्शन साबित करने के लिए सबूत देने की जरूरत नहीं है।'

FollowGoogleNewsIcon

Rahul Gandhi : सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी के नेताओं का समर्थन खो दिया है। जयराम रमेश पहले ही कह चुके थे कि सिंह का बयान उनका निजी है और कांग्रेस उनके बयान से सहमत नहीं है। अब राहुल गांधी ने भी दिग्विजय सिंह के बयान से दूरी बना ली है। अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के अंतिम चरण में राहुल गांधी इस समय जम्मू-कश्मीर में हैं। मीडिया से बातचीत में राहुल ने मंगलवार को कहा कि सेना को किसी तरह का सबूत देने की जरूरत नहीं है।

हम दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन नहीं करते-राहुल

राहुल ने कहा, 'वह दिग्विजय सिंह के निजी बयानों का समर्थन नहीं करते हैं। हमाारा मानना है कि सशस्त्र बल अपना काम बखूबी करते हैं और उन्हें अपना एक्शन साबित करने के लिए सबूत देने की जरूरत नहीं है।' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि पार्टी सेना के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी हमेशा देश हित में काम करती आई है और वह आगे भी ऐसा करती रहेगी। हम सेना का बहुत सम्मान करते हैं।'

बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर दी प्रतिक्रियाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर वायनाड के सांसद ने कहा कि सच्चाई हमेशा सामने आती है। ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं के इस्तेमाल एवं प्रेस पर पाबंदी लगाने सच्चाई को सामने आने से नहीं रोका जा सकता। राहुल ने आगे कहा कि सोमवार को वह कश्मीरी पंडितों के एक शिष्टमंडल से मिले। उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि राजनीतिक फायदे के लिए उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। कश्मीरों पंड़ितों ने अपने मुद्दे को संसद में उठाने के लिए कहा है।

दिग्विजय सिंह ने क्या कहा थाजम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। वे इतने लोगों को मारने का दावा करते हैं, लेकिन कुछ सबूत नहीं दिया जाता। वे झूठ का पुलिंदा चलाकर शासन कर रहे हैं। मामला तूल पकड़ते देख कांग्रेस ने उनके बयान को निजी बताते हुए किनारा कर लिया। वहीं मंगलवार को दिग्विजय के बयान पर जब मीडिया ने उनसे बात करना चाही तो जयराम रमेश ने दिग्विजय सिंह को धक्का देकर पीछे कर दिया और खुद माइक पर बोलने लगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed