देश

Bihar Bandh: 'बिहारियों को हल्के में ना लें गुजराती', बेटे तेजस्वी पर BJP ने साधा निशाना तो फूटा लालू यादव का गुस्सा

पीएम मोदी की मां पर की गई टिप्पणी के खिलाफ बिहार में भाजपा नेताओं के प्रदर्शन किए। भाजपा ने राजद और कांग्रेस पर हमला बोला। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के जरिए लालू यादव ने भाजपा पर हमला बोला। लालू यादव ने पोस्ट के जरिए कहा,"क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो?"

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Bandh: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी माहौल गरमा चुका है। 'वोटर अधिकार यात्रा' (Voter Adhikar Yatra) के दौरान कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर NDA ने आज 'बिहार बंद' बुलाया है। : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला फूंका। राज्य के कई जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए। बिहार बंद के दौरान भाजपा नेताओं के निशाने पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रहे।

Bihar Bandh: लालू यादव ने भाजपा पर साधा निशाना।(फोटो साभार: एएनआई)

बिहारियों को हल्के में ना लें: लालू यादव

भाजपा नेताओं के प्रदर्शन के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के जरिए लालू यादव ने भाजपा पर हमला बोला। लालू यादव ने पोस्ट के जरिए कहा,"क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो?"

उन्होंने आगे कहा,"गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है। बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे है, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे है? क्या यह उचित है?"

End Of Feed